किसानों ने दनकौर रेलवे स्टेशन दिया धरना, बोले- कृषि कानूनों को वापस ले सरकार
किसानों ने बृहस्पतिवार को दनकौर रेलवे स्टेशन पर रुकी ट्रेन का फूल मालाओं से स्वागत किया. उन्होंने कहा कि वो अपना संदेश को सरकार तक पहुंचाना चाहते हैं.
नोएडा: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में कृषि कानूनों के विरोध में किसानों ने आह्वान किया था कि पूरे देश में ट्रेन रोकी जाएंगी. इसी को देखते हुए ग्रेटर नोएडा के दनकौर रेलवे स्टेशन पर भारी संख्या में किसान ट्रेन रोकने के लिए पहुंचे थे. स्टेशन पर पहले से ही भारी पुलिस फोर्स तैनात थी. जिसके बाद किसान रेलवे स्टेशन पर ही धरने पर बैठ गए.
संदेश को सरकार तक पहुंचाना चाहते हैं जब ट्रेन रेलवे स्टेशन पर आकर रुकी तो किसानों ने वहीं पर ट्रेन के आगे अपना बैनर पोस्टर लगाते हुए फूल-माला से ट्रेन का स्वागत किया. दनकौर रेलवे स्टेशन पर राजधानी ट्रेन लगभग आधा घंटे से ज्यादा वक्त तक रुकी रही. किसानों ने कहा कि का वो अपना संदेश को सरकार तक पहुंचाना चाहते हैं. शांतिपूर्ण तरीके से ट्रेनों को रोकेंगे, जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना ना करना पड़े.
कृषि कानूनों को खत्म करने की मांग किसान कृषि कानूनों के विरोध में लगभग 3 माहीने से दिल्ली की सीमाओं पर धरने पर बैठे हुए हैं. किसान लगातार कृषि कानूनों को खत्म करने की मांग कर रहे हैं. इसी कड़ी में बृहस्पतिवार को किसानों ने आह्वान किया था कि पूरे देश में ट्रेनों को शांतिपूर्ण तरीके से रोका जाएगा और लोगों को फल, दूध, पानी देते हुए ट्रेनों का फूल-मालाओं से स्वागत किया जाएगा. किसानों ने बृहस्पतिवार को दनकौर रेलवे स्टेशन पर रुकी ट्रेन का फूल मालाओं से स्वागत किया. ट्रेन लगभग आधा घंटे से ज्यादा दनकौर रेलवे स्टेशन पर रुकी रही.
ये भी पढ़ें: