Farmers Protest: दिल्ली-NCR में किसानों की ट्रैक्टर रैली, जानें किन रूटों पर रहेगा डायवर्जन
ट्रैक्टर रैली सिंघु बॉर्डर से टिकरी, टिकरी से शाहजहांपुर, गाजीपुर से पलवल और पलवल से गाजीपुर तक निकाली जा रही है. किसान नेताओं ने दावा किया है कि इस रैली में 60 हजार ट्रैक्टर शामिल हैं.
नोएडा. कृषि कानूनों को लेकर किसानों का विरोध थमने के बजाय और तेज होता जा रहा है. कल किसान नेताओं और सरकार के बीच 9वें दौर की बातचीत होनी है. इस बातचीत से पहले किसान केंद्र सरकार पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं. इसीलिए आज 40 किसान संगठन दिल्ली के चारों ओर ट्रैक्टर रैली निकाल रहे हैं.
यह रैली सिंघु बॉर्डर से टिकरी, टिकरी से शाहजहांपुर, गाजीपुर से पलवल और पलवल से गाजीपुर तक निकाली जा रही है. किसान नेताओं ने दावा किया है कि इस रैली में 60 हजार ट्रैक्टर शामिल हैं. हालांकि किसान संगठनों का कहना है कि 26 जनवरी को इससे भी बड़ा मार्च निकाला जाएगा. किसानों ने इस रैली के लिए अपना रूट तय किया है. रैली के चलते कई रास्तों पर ट्रैफिक डायवर्जन हुआ है. रैली को देखते हुए पुलिस ने लोगों से पेरिफेरल एक्सप्रेसवे इस्तेमाल ना करने की अपील की है.
Farmers protesting against the three farm laws hold tractor rally at Burari in Delhi pic.twitter.com/UcnGSafiNH
— ANI (@ANI) January 7, 2021
इन रूटों पर डायवर्जन गौतमबुद्ध नगर पुलिस के मुताबिक गुरुवार की दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर पर रूट डायवर्जन रहेगा. जानकारी के मुताबिक गुरुवार सुबह ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे से किसानों की ट्रैक्टर रैली गाजियाबाद के दुहाई से डासना, बील अकबरपुर, सिरसा (ग्रेटर नोएडा) होते हुए पलवल जाएगी. इसके चलते दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक बील अकबरपुर और सिरसा कट से पलवल की तरफ वाहनों को एक्सप्रेसवे पर जाने की अनुमति नहीं होगी.
ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से लामपुर सफियाबाद, पल्ला और सिंघू टोल सीमाओं से वैकल्पिक मार्ग लेने की अपील की है. मुकरबा और जीटीके रोड से ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है. पुलिस ने कहा कि कृपया बाहरी रिंग रोड, जीटीके रोड और एनएच-44 से बचें.
ये भी पढ़ें: