तीन कृषि कानून वापस लेने के ऐलान के बाद संयुक्त किसान मोर्चा के सक्रिय सदस्य और किसान नेता बलदेव सिंह सिरसा से एबीपी गंगा ने खास बातचीत कर यह जानने की कोशिश की कि आखिरकार अब किसान घर वापसी करेंगे या नहीं तो उन्होंने कहा जब तक तीनों किसी कानूनों के वापस होने का नोटिफिकेशन सार्वजनिक नहीं होता और एमएसपी पर गारंटी का बिल सरकार नहीं लाती कब तक किसान घर वापसी नहीं करेंगे.


अभी किसान नहीं करेंगे घर वापसी
संयुक्त किसान मोर्चा के सदस्य व पंजाब किसान नेता बलदेव सिंह सिरसा ने कहा अभी किसान घर वापसी नहीं करेंगे क्योंकि कृषि कानून वापस लेने का सिर्फ एलान किया गया है जब तक इस कानून को संसद से पूरी तरह से वापस नहीं ले लिया जाता तब तक किसान दिल्ली की सीमाओं पर डटे रहेंगे. साथ ही उन्होंने बताया किसका युक्त किसान मोर्चा की बैठक 21 नवंबर को है आज होनी है. इसमें पंजाब के 32 किसान संगठनों भी शामिल रहेंगे. पंजाब का किसान क्या सोचता है प्रधानमंत्री के इस निर्णय को का किसानों पर क्या असर होता है इसको लेकर ही बैठक की जा रही है और कल सार्वजनिक तौर से संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक होगी जिसमें निर्णय लिया जाएगा कि आगे किसानों के आंदोलन की रूपरेखा क्या होगी.


22 तारीख को संयुक्त किसान मोर्चा की लखनऊ में महापंचायत
वहीं किसान नेता बलदेव सिंह सिरसा ने साफ कहा कि 22 तारीख को लखनऊ में होने वाली संयुक्त किसान मोर्चा की महापंचायत का समय पर होगी उसमें कोई बदलाव नहीं होगा और संयुक्त किसान मोर्चा ही निर्णय लेगा आंदोलन कब समाप्त होगा. बलदेव सिंह सिरसा ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने गुरु नानक पर्व पर यह ऐलान किया है इसलिए उनके ऐलन का स्वागत करते हैं उनका अभिनंदन करते हैं कि उन्हें करीब 12 महीने बाद किसानों की याद तो आई.


यह भी पढ़ें:


Farm Bills Repeal: कृषि कानूनों की वापसी पर 'किसान विजय दिवस' मना रही कांग्रेस, प्रियंका गांधी खोलेंगी मोदी सरकार के खिलाफ मोर्चा


Uttarakhand: तेनजिंग नार्गे अवार्ड विजेता पर्वतारोही शीतल को नैनीताल में किया गया सम्मानित