गोंडा: चीन मिल का भुगतान नहीं होने से परेशान किसान, बच्चों की पढ़ाई और घर में शादी के खर्चे ने बढ़ाई टेंशन
कुंदरकी मिल पर किसानों का 146 करोड़ रुपये पुराने गन्ना का भुगतान बकाया है. 152 करोड़ का बकाया मिल ने किसानों को भुगतान कर दिया है. गन्ना किसानों का कहना है कि उन्हें अभी तक पिछले साल के गन्ने का पैसा नहीं मिल पाया है.
गोंडा. यूपी की सबसे बड़ी कुंदरकी चीनी मिल का भुगतान नहीं होने से किसान परेशान हैं. किसानों को अपने बच्चों की पढ़ाई और शादी के खर्चे की चिंता सता रही है. गोंडा में तीन चीनी मिलों में पेराई की शुरुआत हो गई है, लेकिन अभी तक किसानों का पिछला बकाया भुगतान ना होने के कारण वे मायूस हैं. बजाज चीनी मिल को छोड़कर लगभग सभी चीनी मिलों में पिछले बकाया का भुगतान हो गया है, लेकिन प्रदेश की सबसे बड़ी चीनी मिल कुंदरकी पर अब भी किसानों का पैसा बकाया है.
पैसों की किल्लत से परेशान किसान
खबर के मुताबिक, कुंदरकी मिल पर किसानों का 146 करोड़ रुपये पुराने गन्ना का भुगतान बकाया है. 152 करोड़ का बकाया मिल ने किसानों को भुगतान कर दिया है. गन्ना किसानों का कहना है कि उन्हें अभी तक पिछले साल के गन्ने का पैसा नहीं मिल पाया है. किसानों ने बताया कि भुगतान ना होने के चलते काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. बच्चों की पढ़ाई, घर में शादी रोजमर्रा के तमाम खर्चों के कारण वे परेशान हैं.
जिला गन्ना अधिकारी ने दिया आश्वासन
वहीं, गोंडा के जिला गन्ना अधिकारी ने कहा कि बजाज कुंदरकी चीनी मिल को छोड़कर बाकी सभी चीनी मिलों में पिछले गन्ने का भुगतान हो गया है. लगभग एक करोड़ के आसपास इस चीनी मिल में किसानों का भुगतान बाकी है. उन्होंने कहा कि जो भी चीनी मिल से बिकेगी उसका सारा पैसा किसानों को भुगतान किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: