फर्रुखाबाद की फतेहगढ़ जिला जेल में कैदियों ने भारी बवाल किया है. जेल में एक कैदी की मौत के बाद भड़के कैदियों ने पथराव किया और आगजनी की. इतना ही नहीं, कैदियों ने डिप्टी जेलर को बंधक भी बना लिया. भड़के कैदी काफी देर तक जेल में तांडव मचाते रहे. हालांकि, जेल प्रशासन ने अब स्थिति को काबू में कर लिया है.


कोरोना की वजह से हुई कैदी की मौत
फर्रुखाबाद जिला जेल में एक बंदी की कोविड-19 की वजह से मौत हो गई. गुस्साए अन्य कैदियों न पथराव और आगजनी शुरू कर दी. कैदियों ने कंबल और चादरों को में आग लगा दी. दावा है कि जिला प्रशासन के सहयोग से स्थिति पर नियंत्रण पा लिया गया है. बंदियों को अपनी-अपनी बैरक में भेज कर स्थिति को शांत कर लिया गया है.



ये भी पढ़ें:


UP Election: सीएम योगी का अखिलेश यादव पर जोरदार तंज, 'बबुआ ट्विटर ही वोट भी दे देगा'


यूपी: पाकिस्तान की जीत में फोड़े पटाखे, पति ने दर्ज कराई पत्नी के खिलाफ FIR