Farrukhabad: सांसद मुकेश राजपूत के भतीजे ने ग्रामीणों पर तानी पिस्तौल, पाइप टूटने को लेकर विवाद का मामला
उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में बीजेपी सांसद मुकेश राजपूत के भतीजे राहुल राजपूत और ग्रामीणों के बीच हाथापाई हो गई जिसके बाद राहुल ने ग्रामीणों पर बंदूक तान दी.
![Farrukhabad: सांसद मुकेश राजपूत के भतीजे ने ग्रामीणों पर तानी पिस्तौल, पाइप टूटने को लेकर विवाद का मामला farrukhabad after scuffle bjym leader rahul rajput pointed a gun at the villagers ann Farrukhabad: सांसद मुकेश राजपूत के भतीजे ने ग्रामीणों पर तानी पिस्तौल, पाइप टूटने को लेकर विवाद का मामला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/26/4a05039f9cd60b30bee7556df2317b8d1661513289683369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP News: बीजेपी सांसद मुकेश राजपूत (Mukesh Rajput) के भतीजे भाजयुमो जिला महामंत्री राहुल राजपूत (Rahul Rajput) का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें पीला कुर्ता और सफेद पजामा पहने राहुल हाथ में पिस्तौल लिए दिख रहे हैं. बताया जा रहा है कि मिट्टी की खुदाई के दौरान हाथापाई के बाद राहुल ने ग्रामीणों पर पिस्तौल तान दी थी. यह उसी से जुड़ा वीडियो है.
राहुल राजपूत पर अवैध रूप से मिट्टी खुदाई का आरोप
यह पूरी घटना थाना जहानगंज के ग्राम नगला कलार की है. ऐसे आरोप हैं कि राहुल राजपूत अवैध रूप से मिट्टी की खुदाई का काम करा रहे थे. मिट्टी से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली निकालते समय रास्ते में पड़ी पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो जाने से ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया. ट्रैक्टर ट्रॉली रोक लिए जाने की जानकारी मिलने पर राहुल मौके पर पहुंचे. महिलाओं और युवकों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी. इसी दौरान राहुल राजपूत ने अपनी पिस्तौल निकाल ली. इस बीच राजपूताना चौकी के एक सिपाही ने राहुल से पिस्तौल ले ली. वायरल हुए वीडियो में राहुल के हाथ में पिस्तौल दिख रही है और उनके हाथ से पिस्तौल छीनी जा रही है. और इस बीच कोई वीडियो बनाने की बात कह रहा है.
घटना का वीडियो वायरल होने से हड़कंप मच गया जिसके बाद मौके पर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी पहुंच गए. क्षेत्राधिकारी मोहम्मदाबाद राजवीर सिंह गौर ने इस घटना को लेकर बताया कि थाना जहानगंज क्षेत्र के नगला कलार में मिट्टी से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली निकलने से सिंचाई का पाइप टूट गया. इसी पर विवाद हो गया. राहुल राजपूत की तहरीर मिली है और कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें -
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)