एक्सप्लोरर
Advertisement
Farrukhabad News: फर्रुखाबाद में जिला पंचायत कर्मी रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, एंटी करप्शन टीम ने की कार्रवाई
Farrukhabad News: फर्रुखाबाद में एंटी करप्शन टीम ने ज़िला पंचायत कर्मी को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.
Farrukhabad News: फर्रुखाबाद में एंटी करप्शन टीम ने ज़िला पंचायत कर्मी को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. आरोपी रजनीश यादव फतेगगढ़ स्थित जिला पंचायत कार्यालय में लेखा विभाग में तैनात है. जहां ठेकेदारों के भुगतान संबंधी काम किए जाते हैं. एंटी करप्शन टीन उसे गिरफ्तार करते फतेहगढ़ कोतवाली ले गई, जहां उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया.
रिश्वत लेते रंगे हाथ धरा
खबर के मुताबिक फतेहगढ़ स्थित जिला पंचायत कार्यालय में रजनीश यादव लेखा विभाग में तैनात है. जहां ठेकेदारों के भुगतान संबंधी कार्य देखे जाते हैं. रजनीश यादव, जिला पंचायत में निर्माण का कार्य करने वाली कृष्णा फर्म के भुगतान को लेकर लगातार कंपनी के मालिक अजय यादव को परेशान कर रहा था. वो भुगतान करने के लिए रिश्वत की मांग कर रहा था, जिससे परेशान होकर अजय यादव ने लिपिक की शिकायत एंटी करप्शन विभाग को दे दी. जिसके बाद एंटी करप्शन टीम ने उसे रंगे हाथ पकड़ने के लिए जाल बिछाया.
भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज
एंटी करप्शन विभाग ने रजनीश को जिला पंचायत कार्यालय में 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. जिसके बाद वो उसे गिरफ्तार करके फतेहगढ़ कोतवाली ले गए. उसके खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. वहीं रजनीश यादव के रंगे हाथ पकड़े जाने के बाद कार्यालय में हड़कंप मच गया है. सभी कर्मचारी और अधिकारी अपनी-अपनी गर्दन बचाने में जुट गए हैं. रजनीश यादव से इस मामले में आगे की पूछताछ की जा रही है.
एंटी करप्शन टीम लखनऊ के प्रभारी प्रवीण सान्याल ने बताया कि भुगतान को लेकर जिला पंचायत के लिपिक द्वारा रिश्वत की मांग की गई थी. शिकायत कर्ता अजय कुमार से मिली जानकारी के बाद मामला संज्ञान में आया. जिसके बाद रजनीश को 50 हजार की रिश्वत लेते हुए एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथ पकड़ लिया.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
इंडिया
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement