Farrukhabad News: फर्रुखाबाद में 200 साल पुराने जर्जर महल पर चला बुलडोजर, प्रशासन पर लगा ये बड़ा आरोप
उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में एक जर्जर महल को ध्वस्त कराया गया है. प्रशासन का कहना है कि उन्होंने इसमें रहने वालों को नोटिस दिया था जबकि लोगों का कहना है कि उन्हें पर्याप्त समय नहीं मिला.
UP News: फर्रुखाबाद (Farrukhabad) में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान (Anti-Encroachment Drive) लगातार जारी है. आज शहर के सुतहट्टी बाजार में लगभग 200 वर्ष पुराने जर्जर महल (Dilapidated Mahal) को नगरपालिका के बुलडोजर ने जमींदोज कर दिया. यह नवाब साहब का महल (Nawab Sahab ka Mahal) के नाम से जाना जाता है. प्रशासन के मुताबिक, जर्जर भवन होने के चलते किसी भी समय यह गिर सकता था और दुर्घटना हो सकती थी इसलिए इसे ढहा दिया गया. हालांकि इसमें रहने वाले लोगों का आरोप है कि उन्हें खाली करने का पर्याप्त समय नहीं दिया गया.
लोगों के सिर से हटी छत, लग रहे ये आरोप
नगरपालिका ने महल में रहने वाले लोगों को नोटिस देकर उसे खाली करने के आदेश दिए थे. इसमें रहने वाले काफी गरीब लोग थे जिनके पास रहने का दूसरा ठिकाना नहीं था. जिला प्रशासन की चेतावनी के बाद भी ये लोग अपना आशियाना छोड़ने को तैयार नहीं थे. इसमें रहने वाले लोगों का कहना है कि पीढ़ियों से उनका परिवार इसमें रह रहा था लेकिन आज बुलडोजर ने हम लोगों को बेघर कर दिया है. उनका आरोप है कि उन्हें इतना समय भी नहीं मिल पाया कि वे अपना सामान हटा पाते. नगर पालिका के कर्मचारियों ने आनन-फानन में महल को जमींदोज कर दिया. आरोप यह भी है कि कार्रवाई से लोगों का सामान मलबे में दब गया.
Mathura News: मथुरा के जेल में कैदी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, दहेज हत्या मामले में था आरोपी
प्रशासन की यह है दलील
वहीं, इस मामले में नगर मजिस्ट्रेट ने बताया यह भवन 200 साल पुराना था. काफी जर्जर स्थिति में था. किसी भी समय कोई दुर्घटना हो सकती थी. इस कारण से इस भवन को गिराया गया है. वही इस में रहने वाले लोगों को समय भी दिया गया था. उनके पास स्वामित्व से जुड़ा कोई दस्तावेज नहीं था. जिस वजह से जर्जर भवन को ध्वस्त कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें -
Noida Crime: फसल बेच कर लौट रहे दो लोगों पर जानलेवा हमला, एक व्यक्ति की हालत गंभीर