Farrukhabad News: यूपी(Uttar Pradesh) में बुलडोजर (Bulldozer) का खौफ लगातार जारी है. इसी के चलते फर्रूखाबाद (Farrukhabad) शहर में बुधवार को लालगेट (Lalgate) स्थित गिहार (Gihar)  बस्ती में बुलडोजर ने अतिक्रमण कर बनाई गयी लाखों रुपयों की अवैध दुकानों को ध्वस्त कर दिया. एक घंटे के अंदर ही बुलडोजर कार्रवाई (Bulldozer Action) पूरी की गई


दर्जन दुकानों पर चलाया गया बुलडोजर


शहर के लालगेट पर स्थित गिहार बस्ती के लोगों ने अवैध रूप से सड़क के किनारे लगभग एक दर्जन दुकाने अतिक्रमण कर बना ली थी. उन दुकानों में कबाड़ का व्यापार करते थे जिससे सड़क के दोनों ओर कबाड़ का सामान भरकर अतिक्रमण कर लिया था. एक साल पहले उसी स्थान पर साइकिल से स्कूल जाते समय 10 साल के छात्र की बस की टक्कर लगने से मौत हो गई थी. स्थानीय लोगों ने रोड पर जाम लगाकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की थी.


Noida News: अब मोबाइल डाटा और चार्जिंग खत्म होने पर नहीं होना पड़ेगा परेशान, नोएडा की इस सड़क पर फ्री में मिलेगा wifi


1 घंटे के अंदर की गई कार्रवाई


नगर मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी रविंद्र कुमार पीएसी और भारी पुलिस बल लेकर लाल गेट स्थित गिहार बस्ती पहुंचे. बुलडोजरो ने 1 घंटे के अंदर अवैध रूप से अतिक्रमण कर बनाई गई लगभग एक दर्जन दुकानों को ध्वस्त कर दिया. नगर मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव ने बताया कि आज कई अवैध दुकानों को ध्वस्त किया गया है अतिक्रमण हटाने का अभियान लगातार जारी रहेगा.


Kedarnath Dham: गौरीकुंड के व्यापारियों ने किया 20 मई को बंद का एलान, प्रशासन की व्यवस्था से हैं नाराज