Farrukhabad Bulldozer Action: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फर्रुखाबाद (Farrukhabad) शहर में अवैध रूप से बिना नक्शा पास कराए व अवैध निर्माणों पर लगातार प्रशासन का बुलडोजर चल रहा है. पिछले डेढ़ माह से शहर के दो दर्जन से अधिक स्थानों पर अवैध निर्माणों को तोड़ा गया है. करोड़ों की कीमत के निर्माणों को बुलडोजर ने जमींदोज कर दिया है. शहर के आसपास अवैध रूप से प्लॉटिंग कर कॉलोनी विकसित किए जाने का भी बड़ा धंधा तेजी से चल रहा था.


अमेठी कोहना और देवरामपुर में चल रही थी अवैध प्लाटिंग 


जिला प्रशासन ने शनिवार को शहर के अमेठी कोहना और देवरामपुर में चल रही अवैध प्लाटिंग को बुलडोजर द्वारा ध्वस्त कर दिया गया. कई एकड़ में बिना ले-आउट पास कराए अवैध रूप से प्लाटिंग की जा रही थी. जिला प्रशासन का काफिला कल सुबह होते ही इन अवैध प्लाटिंग पर पहुंच गया और देखते ही देखते किये गए निर्माण को ध्वस्त कर दिया. इसके बाद जिला प्रशासन व भारी पुलिस बल शहर के बजरिया रोड पर पहुंचा और सड़क की नाप कराकर अवैध रूप से बनी दर्जनों दुकानों को जमींदोज कर दिया.


Varanasi Serial Blast Case: गाजियाबाद की कोर्ट ने आरोपी वलीउल्लाह को माना दोषी, 6 जून को होगा सजा का एलान


100 से अधिक जगहों पर बिना नक्शा पास कराए हो रही थी प्लाटिंग


वहीं अतिक्रमण अभियान के बारे में नगर मजिस्ट्रेट ने बताया कि यह अभियान चलता रहेगा. हम जो सरकारी जमीनों पर अवैध रूप से निर्माण किया गया है उसको हर कीमत पर खाली करा लेंगे. सड़क हो या सरकारी जमीन यदि किसी के द्वारा अवैध निर्माण किया गया है तो उसको हर हाल में हटाया जाएगा. शहर के आसपास 100 से अधिक स्थानों पर बिना नक्शा पास कराए प्लॉटिंग की जा रही है. इन सब प्लाटिंग पर किए गए निर्माण को भी ध्वस्त कराया जाएगा.


UP By-Election 2022: रामपुर-आजमगढ़ लोकसभा सीट पर BJP ने उतारे उम्मीदवार, जानिए किसे मिला टिकट