Farrukhabad Crime News: फर्रुखाबाद में पुलिस की पिटाई से युवक की मौत, दरोगा समेत आधा दर्जन पुलिसकर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज
फर्रुखाबाद के ब्रह्मपुरी गांव में पुलिस पर हत्या करने का गंभीर मामला दर्ज किया गया है. दरअसल, यहां एक युवक की जान पुलिस की पिटाई के बाद चली गई. जिसके बाद हंगामा हुआ.
Farrukhabad Crime News: फर्रुखाबाद में पुलिस पर बड़े आरोप लगे हैं. दरअसल यहां ब्रह्मापुरी गांव में दबिश देने गई पुलिस पर पिटाई से युवक की मौत के मामले में दरोगा सहित आधा दर्जन पुलिसकर्मियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है. फर्रुखाबाद के मेरापुर थाना क्षेत्र के ग्राम ब्रह्मपुरी गांव में पुलिस दबिश देने गई थी. पुलिस द्वारा युवक की पिटाई किए जाने से युवक की मौत के मामले में दरोगा सहित आधा दर्जन पुलिसकर्मियों और आधा दर्जन अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है. वहीं पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.
पुलिस पर लगा हत्या का आरोप
फर्रुखाबाद के मेरापुर थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुरी गांव निवासी 35 वर्षीय गौतम बीती रात अपने घर पर सो रहा था तभी रात में मेरापुर थाना क्षेत्र के अचरा चौकी के पुलिसकर्मी दबिश देने गौतम के घर पहुंचे और उसको पकड़ कर गांव के बाहर ले आए. जहां पुलिसकर्मियों ने उसकी जमकर पिटाई की. पिटाई से गौतम की मौत हो गई. मृतक का भाई जब वहां पर पहुंचा तब देखा कि गौतम की मौत हो चुकी थी.
मौत की सूचना पर परिजनों व ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया और उन्होंने शव को मौके पर रखकर पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग करने लगे सुबह होने पर मौके पर आला अधिकारी पहुंचे और आक्रोशित ग्रामीणों और परिजनों को काफी समझाने बुझाने का प्रयास किया लेकिन आक्रोशित ग्रामीण पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते रहे और सब को मौके से उठने भी नहीं दिया.
आखिर में आला अधिकारियों के निर्देश पर मृतक की पत्नी मंजू की तहरीर पर दरोगा सहित छह पुलिसकर्मी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है. इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मृतक की पत्नी की तहरीर पर पुलिसकर्मियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्यवाही की जाएगी.
यह भी पढ़ें:
Greater Noida News: बिसरख थाने में महिला ने पेट्रोल छिड़क की आत्मदाह करने की कोशिश, बताई यह वजह
Bharatpur News: सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक में लगी आग, दमकल की टीम ने पाया काबू, नुकसान का अंदाजा नहीं