Farrukhabad Crime News: यूपी (UP) के फर्रुखाबाद (Farrukhabad) जिले में पुलिस ने वाहन चोरी के गिरोह का पर्दाफाश किया है. साथ ही चोरी के 6 ट्रैक्टर, 3 ट्रॉली सहित अंतरराज्यीय गिरोह के आधा दर्जन चोरों को गिरफ्तार किया है. इस मौके पर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा (SP Ashok Kumar Meena) ने बताया कि राजेपुर और कमालगंज क्षेत्र में ट्रैक्टर चोरी की वारदातों के खुलासे के लिए थाना के पुलिस के अलावा सर्विलांस टीम और एसओजी टीम को लगाया गया था. शनिवार की सुबह राजेपुर के ग्राम दहलिया क्षेत्र में बंद भट्टे के पास से आधा दर्जन चोरों को गिरफ्तार किया गया है.


एसपी ने बताया कि पुलिस ने चोरों की निशानदेही पर 40 लाख रुपये के कीमती 6 ट्रैक्टर और 3 ट्रॉली बरामद की है. उन्होंने बताया कि मौके पर कानपुर देहात जिला के थाना मंगलपुर के ग्राम झींझक निवासी कन्हैया पुत्र जयनारायण कहार, राजस्थान के जिला भरतपुर औद्योगिक नगर के मोहल्ला सर्वोदय नगर कॉलोनी निवासी बलदेव सिंह फौजदार उर्फ मामा पुत्र हरी सिंह, मथुरा जिले के थाना छाता के खैरा निवासी अवधेश कुमार पांडे पुत्र स्वर्गीय लक्ष्मी नारायण, थाना कोसी के बरसाना बिजवारी निवासी गजेंद्र पांडे पुत्र देवकीनंदन, थाना छाता के ग्राम खानपुर निवासी मुकेश पांडे पुत्र बृज भूषण और जनपद औरैया के थाना दिबियापुर के खड़कपुर निवासी भूरे ठाकुर पुत्र कल्याण सिंह को गिरफ्तार किया गया है.


ये भी पढ़ें- Kanpur Violence: कानपुर हिंसा केस में 15 आरोपी अब भी फरार, अब कसेगा पुलिस का शिकंजा, कुर्की की हो रही तैयारी


3 चोर हुए फरार


पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों की निशानदेही पर चोरी के तीन स्वराज ट्रैक्टर, एक पावर ट्रैक ट्रैक्टर, एक आयशर ट्रैक्टर, एक सोनालिका ट्रैक्टर, दो चक्का वाली दो ट्रॉली, चार चक्का वाली एक ट्रॉली बरामद की गई है. इस दौरान कानपुर देहात जिले के थाना मंगलपुर के झींझक निवासी मोनू ठाकुर पुत्र किशन गोपाल, जनपद मथुरा के छाता थाना के खानपुर निवासी हरिशंकर पुत्र तेजराम और खैरा निवासी मुकेश पांडे पुत्र ओम प्रकाश पुलिस को चकमा देकर भाग गए.


जानिए ट्रैक्टर चोरी करने के बाद क्या करत हैं चोर?


एसपी अशोक कुमार मीणा ने बताया कि यह अंतरराज्यीय गिरोह के सदस्य जहरखुरानी करके ट्रैक्टर और ट्राली की चोरी करते हैं. चेचिस नंबर और इंजन नंबर मिटा कर नई आरसी बनवाने के बाद ये वाहनों को बेचे देते हैं. भागे तीन चोरों को पकड़ने के लिए पुलिस की टीमें लगाई गई हैं. जांच के दौरान प्रकाश में आने वाले दूसरे लोगों के खिलाफ सहित सभी के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी.


ये भी पढ़ें- UP Politics: शिवपाल यादव के 'कंस' वाले बयान पर सपा नेता का जवाब, कहा- दुर्योधन अहंकार का प्रतीक, यह काम कर रही बीजेपी