Farrukhabad Crime: आपसी विवाद के बाद रिटायर्ड सैनिक ने खोया आपा, पत्नी-समधन की गोली मारकर कर दी हत्या
UP News: पूर्व सैनिक शिव शंकर का पुत्र वधू से विवाद चल रहा है. वहीं आज पुत्रवधू काजल पत्नी माधव अपनी मां सरिता के साथ अपनी ससुराल पहुंची. जहां पर किसी बात को लेकर विवाद हो गया.
![Farrukhabad Crime: आपसी विवाद के बाद रिटायर्ड सैनिक ने खोया आपा, पत्नी-समधन की गोली मारकर कर दी हत्या Farrukhabad Crime Retired soldier lost temper after mutual dispute shot dead wife-Samadhan and daughter-in-law ann Farrukhabad Crime: आपसी विवाद के बाद रिटायर्ड सैनिक ने खोया आपा, पत्नी-समधन की गोली मारकर कर दी हत्या](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/26/b85072fbeddc4d651c189f02e3f6d714_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Farrukhabad Crime News: फर्रुखाबाद में फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला शिवाजी कॉलोनी में रिटायर्ड सैनिक शिव शंकर ने पुत्रवधू के विवाद में अपनी पत्नी सत्यवती व समधन सरिता तथा पुत्र वधू काजल को गोली मार दी जिससे पत्नी और समधन की मौके पर ही मौत हो गई पुत्र वधू गंभीर रूप से घायल हो गई जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने हत्यारोपी रिटायर्ड सैनिक शिव शंकर को बंदूक सहित गिरफ्तार कर लिया है.
फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला शिवाजी कॉलोनी में पूर्व सैनिक शिव शंकर का पुत्र वधू से विवाद चल रहा है. वहीं आज पुत्रवधू काजल पत्नी माधव अपनी मां सरिता के साथ अपनी ससुराल पहुंची. जहां पर किसी बात को लेकर विवाद हो गया. जिसके बाद गुस्साए पूर्व सैनिक शिव शंकर ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से फायरिंग कर दी. फायरिंग से पत्नी सत्यवती व समधन सरिता देवी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वही लोहे की वजनदार वस्तु से किए गए प्रहार से बहु काजल पत्नी माधव गंभीर रूप से घायल हो गई. घायल पुत्र वधू काजल को परिजनों ने राम मनोहर लोहिया जिला अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती कराया गया. डॉक्टर ने घायल महिला काजल की गंभीर हालत देखते हुए हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया है . परिजन घायल काजल पत्नी माधव को लेकर फतेहगढ़ स्थित मिलिट्री हॉस्पिटल के लिए लेकर चले गए.
जानें- क्या था विवाद?
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ससुर और बहू में दहेज को लेकर विवाद चल रहा था. जिसका मुकदमा न्यायालय में विचाराधीन है . पूर्व सैनिक शिव शंकर की फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नगला नैन निवासी समधन सविता देवी अपनी बेटी काजल पत्नी माधव लेकर ससुराल मोहल्ला शिवाजी कॉलोनी आई हुई थी. तभी कुछ कहासुनी हो गई गुस्से में आकर पूर्व सैनिक शिव शंकर ने गोली मार दी. जिससे घटनास्थल पर ही पूर्व सैनिक शिव शंकर पत्नी सत्यवती व समधन सरिता देवी की मौके पर मौत हो गई. सूचना मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप, सीओ सिटी प्रदीप सिंह, फतेहगढ़ कोतवाल सचिन कुमार सिंह, भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना के संबंध में जानकारी के साथ ही सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्रित किए. वहीं आरोपी पूर्व सैनिक शिव शंकर को पुलिस ने हिरासत में लेकर फतेहगढ़ कोतवाली भेज दिया है.
आरोपी पूर्व सैनिक शिव शंकर ने कही ये बात
आरोपी पूर्व सैनिक शिव शंकर ने बताया जब से लड़के की शादी हुई है . तब से हमारा बराबर उत्पीड़न किया जा रहा था. लड़की की मां और उसका परिवार लगातार परेशान कर रहा था और आज घर पर आई बहू उसकी मां तथा अन्य लोग आये थे. वहीं 3 लोग मुझे मार रहे थे. जिसके बाद हम अपना असलाह लेकर आए तभी छीना झपटी में पत्नी की गोली लगने से मौत हो गई. जिसके बाद फायरिंग की जिसमें समधन की मौत हुई है .
अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप ने दी ये जानकारी
मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप ने बताया पूर्व सैनिक शिव शंकर की फायरिंग में इनकी पत्नी सत्यवती व समधन सविता देवी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई . वही पुत्र वधू काजल घायल हुई है . जिसे इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)