UP News: कश्मीर (Kashmir) के पुलवामा (Pulwama) में आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ (CRPF) जवान विनोद कुमार (Vinod Kumar) का अंतिम संस्कार आज फर्रुखाबाद के उनके पैतृक गांव में पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया गया. शहीद को सम्मान देने के लिए सूबे के मंत्री भी मौजूद रहे. वहीं, अंतिम संस्कार के समय सीआरपीएफ के उच्चाधिकारी से लेकर जिले के आला अधिकारी भी शहीद को सलामी देने पहुंचे.


बीती रात पैतृक गांव पहुंचा था शहीद का पार्थिव शरीर


फर्रुखाबाद के कायमगंज थाना क्षेत्र के दत्तू नगला निवासी विनोद कुमार सीआरपीएफ में तैनात थे जिनकी तैनाती वर्तमान में कश्मीर के पुलवामा में थी. बीते रविवार को पुलवामा में आतंकियों से हुई मुठभेड़ में विनोद कुमार आतंकी की गोली से घायल हुए थे. इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी. शहीद विनोद कुमार का पार्थिव शरीर बीती रात दत्तू नगला पहुंचा. आज उनका गांव में ही अंतिम संस्कार किया गया. अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान से किया गया जहां सीआरपीएफ की टुकड़ी ने उनको सैन्य सलामी दी. वहीं, प्रदेश के मंत्री धर्मपाल सिंह सैनी भी अंतिम संस्कार में मौजूद रहे औऱ शहीद को सलामी दी. रात में उनका पार्थिव शरीर उनके पैतृक आवास के बाहर अंतिम दर्शन को रखा गया था. प्रशासनिक अधिकारी रात में ही दर्शन के लिए पहुंची थी.




Kanwar Yatra 2022: हरिद्वार में यात्रा मार्ग में बंद रहेंगी मीट की दुकानें, शराब की दुकानों को किया जाएगा कवर


मंत्री धर्मपाल ने परिवार को दिया 10 लाख का चेक


शहीद विनोद कुमार के घर में उनकी पत्नी और बेटा हैं. विनोद कुमार को उनके बेटे योगेंद्र पाल मुखाग्नि दी. अंतिम संस्कार के समय भारी संख्या में भीड़ मौजूद रही.सूबे के मंत्री धर्मपाल सिंह सैनी भी शहीद को सम्मान देने पहुंचे और शहीद के परिवार को 10 लाख रुपये का चेक सौंपा. शहीद के परिवार के एक सदस्य को नौकरी और शहीद के नाम स्मारक बनाने की बात कही. इसके अलावा एक सड़क का नाम भी उनके नाम पर रखे जाने का वादा किया. 


ये भी पढ़ें -


UP Politics: शिवपाल सिंह यादव का दावा- 'अगर अखिलेश यादव ने मेरा और नेताजी का सुझाव माना होता, तो आज सीएम होते'