Farrukhabad News: फर्रुखाबाद में दो युवतियों के शव आम के पेड़ पर फांसी के फंदे से लटके मिले. युवतियों के शव मिलने के बाद गांव में यह खबर आग की तरह फैसल गई. दोनों युवतियों के शव एक साथ फांसी पर लटके मिलने की सूचना पर पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी पहुंचे. वहीं उनके परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है, जबकि पुलिस ने शवों को कब्जे में लिया और जांच शुरू की.


दोनों युवती देर रात जन्माष्टमी पर मंदिर में पूजा करने गई थी. लेकिन देर रात न लौटने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की. इसी दौरान सुबह दोनों सहेलियों के शव एक ही फंदे से आम के पेड़ पर लटके मिले. दोनों सहेलियों के शव फांसी पर लटके मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गई. इसके बाद मौके पर गांव के लोग की भीड़ जमा हो गई. 


दोनों थी अच्छी दोस्त
वहीं मृतक के पिता ने आरोप लगा है कि दोनों ही हत्या कर शव को लटकाया गया है. यह मामला फर्रुखाबाद के कायमगंज कोतवाली के भगौतीपुर का है. एसपी आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि हमें आज सुचना मिली की दो युवतियों का शव पेड़ से लड़ा हुआ मिला है. पुलिस वहां पहुंचे और पता चला की दोनों बहुत अच्छी दोस्त थी. 


एसपी ने बताया कि दोनों का शव एक ही दुप्पटे में लटका हुआ था. पोस्टमार्टम के बाद ही मामले की आगे की जानकारी सामने आ पाएगी. हमें घटना स्थल से फोन और सिम कार्ड मिला है. परिजनों द्वारा केस दर्ज करा दिया गया है और इस मामले की जांच शुरू हो गई है.


अखिलेश यादव, मायावती, राजभर और चंद्रशेखर... रास्ते अलग, मंजिल एक, यूपी में दिखेगी नई सियासी तस्वीर?


सपा प्रमुख की प्रतिक्रिया
वहीं इस मामले पर अखिलेश यादव ने कहा, 'उप्र के फ़र्रूख़ाबाद में जन्माष्टमी उत्सव देखने निकली दो बच्चियों की लाशें पेड़ पर लटकी मिलना, एक बेहद संवेदनशील घटना है. भाजपा सरकार इस मामले में तत्काल निष्पक्ष जाँच करे और हत्या के इस संदिग्ध मामले में अपनी आख्या प्रस्तुत करे.'


सपा प्रमुख ने कहा, 'ऐसी घटनाओं से समाज में एक भयावह वातावरण बनता है, जो नारी समाज को मानसिक रूप से बहुत गहरा आघात पहुँचाता है. ‘महिला सुरक्षा’ को राजनीति से ऊपर उठकर एक गंभीर मुद्दे के रूप में उठाने का अपरिहार्य समय आ गया है.'