UP Assembly Election 2022: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने फर्रुखाबाद के अमृतपुर विधानसभा क्षेत्र के राजेपुर कस्बे में एक कोल्ड स्टोरेज में मतदाताओं से संवाद स्थापित किया. जिसके बाद रक्षा मंत्री ने कस्बे में घर- घर जाकर लोगों से बीजेपी को वोट देने की अपील की. मतदाताओं से संवाद स्थापित करते हुए रक्षा मंत्री ने बीजेपी सरकार की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाया. उन्होंने पिछली समाजवादी पार्टी की सरकार पर जमकर प्रहार किया. 


पिछली सरकार में गुंडाराज था-रक्षामंत्री
रक्षामंत्री ने कहा कि पिछली सरकार में गुंडाराज माफिया राज था. लोग सुरक्षित नहीं थे. हमारी सरकार ने गुंडाराज को खत्म किया और प्रदेश के बड़े माफियाओं को जेल भेजकर उनकी अवैध संपत्ति पर बुलडोजर चलाया है. आज प्रदेश की जनता सुरक्षित है और प्रदेश में कानून का राज स्थापित है. बीजेपी की सरकार ने गरीब जनता के लिए अन्न योजना, आवास योजना, आयुष्मान योजना जैसी अनेक कल्याणकारी योजनाएं दी हैं. बीजेपी की सरकार जो कहती है वह करती है.


हमने धारा 370 समाप्त किया-रक्षामंत्री
राजनाथ सिंह ने कहा कि बीजेपी का सपना था कि कश्मीर से धारा 370 समाप्त हो. हमारी सरकार ने स्पष्ट बहुमत में आते ही कश्मीर से धारा 370 समाप्त किया है. उन्होंने लोगों से अपील की कि जनपद की चारों विधानसभाओं में बीजेपी प्रत्याशियों को विजयी बनाएं. सभा के बाद रक्षा मंत्री राजेपुर कस्बे में लोगों के घर-घर पहुंचे और बीजेपी को वोट देने की अपील की. रक्षा मंत्री के साथ भारी काफिला मौजूद रहा. कस्बे की जनता ने भी रक्षा मंत्री का जोरदार स्वागत किया.


ये भी पढ़ें:


UP Election 2022: जेपी नड्डा का अखिलेश यादव पर तंज, बोले-बिजली आती ही नहीं थी तो मुफ्त बिजली का वादा सपना ही


UP Election 2022: आज मैनपुरी के करहल से पर्चा भरेंगे अखिलेश यादव, समाजवादी पार्टी का गढ़ रही है यह सीट