UP Election 2020: फर्रुखाबाद में डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने BJP कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक, बनाई चुनावी रणनीति
डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने कहा आज प्रदेश में 77 डिग्री कालेज बनकर तैयार हुए और 4 लाख लोगो को सरकारी नौकरी दी गयी है. हमारे कोरोना मॉडल देश में नहीं विदेशों में चर्चा का विषय बना रहा.
![UP Election 2020: फर्रुखाबाद में डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने BJP कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक, बनाई चुनावी रणनीति Farrukhabad: Deputy CM Dinesh Sharma held a meeting with BJP workers, made an election strategy ann UP Election 2020: फर्रुखाबाद में डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने BJP कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक, बनाई चुनावी रणनीति](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/14/63237d3ba0663418289005ffa8ad3531_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा एक कार्यक्रम में शामिल होने फर्रुखाबाद पहुंचे. उपमुख्यमंत्री को यहां सम्मान स्वरूप निरीक्षण भवन में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. जिला अधिकारी मानवेंद्र सिंह पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के साथ जनप्रतिनिधियों ने निरीक्षण भवन में बैठक हुई. बैठक के बाद डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा आवास विकास स्थित भाजपा कार्यालय गए. पार्टी कार्यालय के बाहर बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं ने दिनेश शर्मा का भव्य स्वागत किया. स्वागत समारोह के बाद एक घंटे तक जिले के कार्यकर्ताओ को चुनाबी गुढ़ सीखा कर मीडिया से बात करते हुए डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने उत्तर प्रदेश सरकार के विकास कार्यों को गिनाते हुए बिपक्ष पर गंभीर आरोप लगाए.
हमारी सरकार ने दी 4 लाख नौकरियां
डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने कहा आज प्रदेश में 77 डिग्री कालेज बनकर तैयार हुए और 4 लाख लोगो को सरकारी नौकरी दी गयी है. हमारे कोरोना मॉडल देश में नहीं विदेशों में चर्चा का बिषय बना रहा प्रदेश में कोरोना पर नियंत्रण की स्थिति में सरकार है और 5 किलो राशन एक साल से अधिक समय से दिया जा रहा है. प्रदेश में 56 हजार करोड़ का इन्वेस्टमेंट हुआ यूपी में मोबाइल कारोबार अन्य प्रदेशो की अपेक्षा में नंबर बन बना हुआ है.
विपक्ष पर साधा निशाना
सपा, बसपा, कांग्रेस पर आरोप लगते हुए कहा बिपक्ष के लोग कोरोना काल में नहीं निकले और गायव थे जनता की चिंता नहीं थी आज चुनाव के समय भ्रम फैला रहे है कई लोग साजिश कर हिंसा तक फ़ैलाने से भी बाज नहीं आ रहे है. प्रदेश बासियो को इससे सतर्क रहने की जरूरत है और आने बाले चुनाव में प्रदेश का पिछला रिकार्ड टूटने बाला है कुछ लोग रात की बजाय दिन में सपने देख रहे हैं, सपा बसपा में मुसलमान को शिक्षा और आर्थिक उन्नति पर कभी भी बिचार नहीं किया.
यह भी पढ़ें:
केदारनाथ दर्शन करने वालों की संख्या पहुंची 66 हजार के पार, कल किए 11 हजार भक्तों ने दर्शन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)