Osama bin Laden Photo Viral: यूपी के फर्रुखाबाद जिले (Farrukhabad) में आतंकी संगठन अलकायदा के सरगना ओसामा बिन लादेन (Osama BIn Laden) की तस्वीर लगाकर उसे दुनिया का सर्वश्रेष्ठ जूनियर इंजीनियर बताने वाले एसडीओ को निलंबित कर दिया गया है. बुधवार को बिजली विभाग में तैनात नवाबगंज उपखंड अधिकारी रवीन्द्र प्रकाश गौतम को निलंबित कर दिया गया. अधिकारियों के मुताबिक दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड में SDO रवींद्र प्रकाश गौतम ने अपने दफ्तर में लादेन की तस्वीर लगाई थी जिसके बाद उन पर ये कार्रवाई की गई.
लादेन की फोटो लगाने वाला एसडीओ सस्पेंड
दरअसल एसडीओ रवीन्द्र प्रकाश गौतम ने अपने दफ्तर में ओसामा बिन लादेन की तस्वीर लगा रखी थी और इस तस्वीर के नीचे लिखा था, 'श्रद्धेय ओसमा बिन लादेन जी, विश्व का सर्वश्रेष्ठ अभियंता.' इस तस्वीर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था जिसके बाद वरिष्ठ अधिकारियों ने इस मामले पर संज्ञान लिया. वीडियो की जांच के बाद जब आरोपों में सत्यता पाई गई तो अधिकारियों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए रवीन्द्र को सस्पेंड कर दिया और उनके दफ्तर से लादेन की तस्वीर भी हटवा दी.
सोशल मीडिया पर हुआ था वायरल
वहीं इस मामले को लेकर जब एसडीओ रवीन्द्र प्रकाश गौतम से बात की गई तो उन्होंने अपने बचाव में जवाब देते हुए कहा कि "कोई भी किसी को भी अपना गुरू मान सकता है. आंतकवादी ओसामा बिन लादेन हमारा गुरु है. फोटो यदि हट जाएगी तो फिर से दूसरी लग जाएगी. मेरे पास की कई कॉपियां हैं. दफ्तर में भी लादेन की ये तस्वीर मैंने ही लगाई थी."
ये भी पढें-