UP News: फर्रुखाबाद (Farrukhabad) में किसानों ने 200 से अधिक गोवंश को अमृतपुर तहसील परिसर में बंद कर दिया. बताया जा रहा है कि किसान आवारा गोवंश (Stray Cows) से परेशान थे. गोवंश को तहसील परिसर (Tehsil Campus) में बंद करने से कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. इसकी जानकारी पुलिस को दी गई. इसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और किसानों को समझाया. किसानों का कहना है कि गोवंश उनकी फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं. वह अपनी फरियाद लेकर अधिकारियों के पास जाते हैं लेकिन उनकी अपील पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है.
जब प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की तो आखिरकार अमृतपुर क्षेत्र में किसानों ने एक बैठक की और अपने क्षेत्र के 200 से अधिक आवारा गोवंश को पकड़कर अमृतपुर तहसील परिसर में बंद कर दिया. गोवंश को तहसील में बंद होने की सूचना पर आला अधिकारी और पुलिस बल मौके पर पहुंचे. इसके बाद उन्होंने किसानों से बातचीत की. नाराज किसानों को प्रशासन और पुलिस ने काफी समझाने की कोशिश लेकिन किसानों का गुस्सा थम नहीं रहा था. आखिरकार प्रशासन ने आवारा गोवंश को गौशालाओं में भेजने का निर्देश दे दिया.
किसानों ने सुनाई अपनी आपबीती, कर रहे फसलों की सुरक्षा
किसानों ने बताया कि हम लोगों ने आवारा गोवंश को पकड़ने के लिए प्रशासन को लगातार शिकायती प्रार्थना पत्र दिए थे लेकिन उस पर कोई भी कार्रवाई नहीं हुई. आखिरकार थक हार कर हम लोगों ने अपने क्षेत्र के दो सौ से अधिक गोवंश को पकड़ कर तहसील परिसर में बंद कर दिया. यह गोवंश हम लोगों की फसलों को नुकसान पहुंचा रहे थे. हम लोग दिन रात अपनी फसलों की इन आवारा गोवंशों से सुरक्षा करते हैं.
ये भी पढ़ें -
UP Politics: वरुण गांधी को फिर आई परिवार की याद, अब पंडित नेहरू का नाम लेकर कही ये बात