Farrukhabad News: 'उनके शरीर पर चोट, कांटे चुभे हुए हैं..', आत्महत्या की थ्योरी पर पिता ने किया नया दावा
Farrukhabad News: मृतक लड़की के पिता ने कहा कि पुलिस ने ये तो कह दिया कि इन्होंने आत्महत्या की है लेकिन इनके शरीर पर जो चोट के निशान हैं वो क्या हमने लगाए हैं?
Farrukhabad Girls Found Hanging: फर्रुखाबाद में आम के बाग में दो लड़कियों के शव मिलने से पूरे गांव में सनसनी मच गई है. पुलिस इस मामले को आत्महत्या बता रही है. लेकिन परिवार ने इस घटना को लेकर पुलिस पर ही गंभीर आरोप लगाए हैं. मृतका के पिता ने दावा किया कि लड़कियों के शरीर पर चोट के निशान हैं. पुलिस परिवार पर जल्द से जल्द अंतिम संस्कार करने का दबाव बना रहा है. पुलिस ने गलत जांच की है.
मृतक लड़की के पिता ने कहा कि पुलिस ने ये तो कह दिया कि इन्होंने आत्महत्या की है लेकिन इनके शरीर पर जो चोट के निशान हैं वो क्या हमने लगाए हैं? पिता ने कहा कि लड़कियों के शरीर पर कांटे चुभे हुए हैं. पुलिस ने हमें शव भी नहीं देखने दिया था. आज सुबह जब हमने देखा तो उनके शरीर पर चोट के निशान है.
पिता ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप
पिता ने कहा कि पुलिस कह रही है कि जल्दी से शवों का अंतिम संस्कार कर दो हम इस बारे में बाद में देखेंगे. उन्होंने पूछा कि पुलिस बाद में क्या देखेंगी. जब सब खत्म हो जाएगा. हम सिर्फ ये चाहते हैं लड़कियों के साथ जो हुआ है उसका सच पता चला. आपने ये तो पता लगा लिया दोनों ने आत्महत्या की है लेकिन उनके शरीर पर जो चोट के निशान लगे है वो कुछ नहीं है. वो सब गलत हैं.
उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस जो जांच को लेकर बता रही है वो ग़लत है. हम बस यही चाहते हैं कि इस मामले की जांच की जाए. बता दे कि फ़र्रुख़ाबाद के भगौतीपुर गाँव में दो लड़कियों के शव पेड़ से लटके मिले थे. दोनों शव एक ही दुपट्टे से लटके मिले थे. बताया जा रहा है कि दोनों जन्माष्टमी की झांकी देखने गई थीं. देर रात तक जब वो नहीं लौटी तो परिजनों को लगा कि वो गांव में रिश्तेदारों के घर रुक गईं होंगी. इन लड़कियों की उम्र 15 और 18 साल थी.
लड़की के पिता इसे आत्महत्या बता रहे हैं लेकिन, पुलिस इस प्रथम दृष्टया आत्महत्या का दावा कर रही है. घटना स्थल से एक मोबाइल और एक चप्पल भी मिली है.