Farrukhabad News: फर्रुखाबाद में सैनिक की पत्नी से लूटी सोने की चेन, चेहरे पर स्प्रे छिड़का तो सामने छा गया धुआं ही धुआं
Farrukhabad News: सैनिक की पत्नी बस से मायके फर्रुखाबाद आई थी, रास्ते में दो बदमाश पीछे लग गए और मौका देखते ही पीड़िता के चेहरे के आगे स्प्रे मार दिया, जिससे वहां धुआं-धुआं हो गया.
Farrukhabad Loot: फर्रुखाबाद में सैनिक की पत्नी के मुंह पर स्प्रे डालकर चेन लूटने का मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में कर्नल गंज चौकी इंचार्ज हेमंत कुमार को निलंबित कर दिया है. इसके साथ ही फतेहगढ़ कोतवाल को शीघ्र घटना का खुलासा करने के सख्त निर्देश दिए गए हैं.
फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला पटेल नगर नेकपुर कला निवासी सैनिक कमलाकांत दीक्षित की पत्नी साधना दीक्षित ससुराल से फर्रुखाबाद अपने मायके आ रही थी, जैसे ही वो बस से उतरी और अपने घर के लिए चली, तभी पीछे से मोटरसाइकिल पर सवार दो बदमाश उनके साथ-साथ चलने लगे. आगे जाकर इन बदमाशों ने मोटरसाइकिल सड़क के किनारे खड़ी कर दी, तभी पीछे बैठा बदमाश नीचे उतरा और महिला के पास आकर उनके मुंह पर स्प्रे चला दिया जिससे धुआं ही धुआं हो गया. इतने में ही स्प्रे चलाने वाले व्यक्ति ने साधना दीक्षित के गले में पड़ी दो तोले की चेन तोड़ ली.
गले से चैन तोड़कर फरार हुए बदमाश
महिला के गले से चैन तोड़ने के बाद बदमाश बाइक पर बैठकर फरार हो गए. जब उन्हें ठीक से दिखना शुरू हुआ, तब तक तो दोनों बदमाश मौके से फरार हो गए. इसके बाद पीड़ित महिला ने इसकी सूचना कर्नलगंज चौकी प्रभारी को जाकर दी, लेकिन चौकी प्रभारी ने भी इस पर कोई कार्रवाई नहीं की.
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने मामले के संज्ञान में आने के बाद कर्नलगंज चौकी इंचार्ज हेमंत कुमार को लूट की घटना में लापरवाही बरतने के कारण निलंबित कर दिया है और लाइन में तैनात सब इंस्पेक्टर भूकेद्र सिंह को कर्नलगंज चौकी का नया प्रभारी बना दिया गया है. लूट की घटना को पुलिस अधीक्षक ने गंभीरता से लेते हुए पूरे जिले में वाहन चेकिंग के आदेश दिए और शीघ्र घटना का खुलासा करने के निर्देश दिए हैं.