Farrukhabad News: फर्रुखाबाद (Farrukhabad) में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. दरअसल, यहां दबंग पति ने विवाद होने पर 24 वर्षीय पत्नी ज्योति यादव की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद पति बाइक से फरार हो गया. सूचना मिलते ही एसपी और सीओ मौके पर पहुंचे. सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा क्षेत्राधिकारी प्रदीप कुमार भारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे.


थाना मऊदरवाजा के मोहल्ला गढी अशरफ अली में रेलवे लाइन के में किराए पर रहने वाला उपेंद्र यादव पत्नी ज्योति को छोड़ने रोडवेज बस स्टेशन जा रहा था. घर के बाहर बाइक पर बेटा  यश बैठा था. उसी समय उपेंद्र का पत्नी से विवाद हो गया. गुस्साए उपेंद्र ने पत्नी से कहा कि अभी गोली मार देंगे, तो गुस्साई ज्योति ने भी ताना देते हुए कहा कि गोली मारकर दिखाओ. यह सुनते ही उपेंद्र ने तमंचा निकाला और ज्योति के दो गोली मार दी. 


क्या है पूरा मामला?
एक गोली ज्योति के सीने में और दूसरी पेट में लगी. नजदीक से गोली लगने से ज्योति की तुरंत ही मौत हो गई. इसके बाद उपेंद्र बाइक लेकर भाग गया. हत्या से मोहल्ले में हड़कंप मच गया. पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने मामले की गहराई से जांच पड़ताल की और हत्यारे को जल्द ही गिरफ्तार करने का निर्देश दिया. जानकारी के मुताबिक उपेंद्र थाना मेरापुर के ग्राम दहलिया का रहने वाला है. उपेंद्र का थाना मऊ दरवाजा के ग्राम कुचलियाई निवासी अशोक कुमार की बेटी ज्योति से दूसरा विवाह हुआ है. ज्योति का 3 साल का बेटा यश है. उपेंद्र बीते करीब 7 महीनों से बबलू मिश्रा के मकान में किराए पर रहता है.


ज्योति कुछ दिन पहले ही पति के पास आई थी. बीते दिनों उपेंद्र का पत्नी से काफी विवाद हुआ, ज्योति ने फोन से घटना की जानकारी देकर मां पुष्पा देवी को घर बुला लिया. पुष्पा जयपुर में रहती है. विवाद के कारण ज्योति अपनी मां और बेटे के साथ जयपुर जा रही थी. पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने बताया कि ज्योति को उसके पति उपेंद्र ने दो गोली मारी है. ज्योति 8 माह से जयपुर में रह रही थी और वह कल ही यहां आई थी. फॉरेंसिक टीम ने सबूत जुटा लिए हैं और हत्यारे की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम लगाई गई है.


यह भी पढ़ें:-


UP Politics: सपा विधायक का दावा- अखिलेश यादव होंगे देश के अगले प्रधानमंत्री, हैरान करने वाला समीकरण बताया