Farrukhabad News: आबकारी विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने की छापेमारी, दो हजार लीटर कच्ची शराब की नष्ट
यूपी के फर्रुखाबाद जिले में आबकारी विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने छापेमारी की. इस दौरान टीम को दो हजार लीटर से अधिक कच्ची शराब बरामद हुई, जिसे मौके पर ही नष्ट कर दिया गया.
UP News: यूपी के फर्रुखाबाद जिले में कमालगंज थाना क्षेत्र में पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने छापेमारी की. इस दौरान भारी मात्रा में कच्ची शराब बरामद हुई है. दरअसल, कमालगंज थाना क्षेत्र के महरूपुर गांव के गिहार बस्ती और उसके आस-पास के बागों में पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने छापेमारी की. इस दौरान पुलिस को दो हजार लीटर से अधिक मात्रा कच्ची शराब बरामद हुई. इसके साथ ही पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने मौके से लहन बरामद की है.
आरोपियों से की जा रही है पूछताछ
बता दें कि पुलिस और आबकारी विभाग के संयुक्त टीम द्वारा छापेमारी के दौरान कच्ची शराब के सैकड़ों पाउच भी बरामद हुए हैं. पुलिस के छापा मारते ही अवैध शराब बनाने वाले गिहार बस्ती और उसके आस-पास के लोग भाग गए. पुलिस ने मौके से बरामद हुई कच्ची शराब और लहन को नष्ट कर दिया. इसके अलावा पुलिस ने बस्ती से कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है. जिनसे अब पुलिस अवैध शराब बनाने और गिरोह में शामिल लोगों के बारे में पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के आधार पर अन्य आरोपियों को पकड़कर कार्यवाही की जाएगी.
UP News: मथुरा रेलवे स्टेशन से चोरी हुआ बच्चा बीजेपी पार्षद के घर से मिला, अखिलेश यादव ने कसा तंज
क्या कहा क्षेत्राधिकारी अमृतपुर रविंद्र नाथ राय ने?
क्षेत्राधिकारी अमृतपुर रविंद्र नाथ राय ने बताया कि अवैध शराब के खिलाफ पुलिस की कार्यवाही जारी रहेगी. जो लोग इस धंधे में लिप्त हैं उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी और इस शराब के अवैध धंधे को बंद कराया जाएगा. पुलिस की संयुक्त टीम में क्षेत्राधिकारी अमृतपुर रविंद्र नाथ राय, थाना प्रभारी कमालगंज अमरपाल सिंह, आबकारी निरीक्षक सचिन त्रिपाठी, आबकारी इंस्पेक्टर राजेश कुमार चौबे, दरोगा जितेंद्र पटेल, दरोगा विमल कुमार, कांस्टेबल पवन उपाध्याय सहित भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा.
यूपी सरकार में पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र चौधरी ने दिया इस्तीफा