UP Assembly Election 2022: फर्रुखाबाद में कमालगंज स्थित रामबेटी महिला महाविद्यालय में किसान मोर्चा के पदाधिकारियों द्वारा विशाल किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में लखनऊ केसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह उपस्थित रहे. मुख्य अतिथि ने अपने 55 मिनट के भाषण में मोदी और योगी सरकार की उपलब्धियां गिनाई. उन्होंने दावा किया कि पहले भी सरकारों द्वारा योजनाएं चलाई गई पर वह आम जनता तक नहीं पहुंच पाती थीं.


इन योनजाओं का जिक्र
सांसद ने कहा कि, बीजेपी सरकार द्वारा चलाई गई योजनाएं उज्जवला योजना, फसली बीमा योजना, फ्री राशन और शौचालय आदि सुविधाएं सरकार ने जमीनी स्तर पर पहुंचाने का कार्य किया. 2014 के चुनाव से पहले हिंदुस्तान की 50% आबादी बैंकों से दूर थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जन धन योजना चलाकर सभी लोगों को बैंकों से जोड़ने का काम किया जिससे उनको मिलने वाली सुविधाएं सीधे उनके तक पहुंच सकें.


बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि, पिछली सरकारों ने राजनीति के नाम पर देश को चलाया नहीं बल्कि देश और देश की जनता के साथ मजाक किया. पीएम मोदी सरकार ने हिंदू और भगवा आतंकवाद की चर्चाएं समाप्त कर दिया. पहले भारतीय जनता पार्टी को ठाकुर बनिया और ब्राह्मण की पार्टी कहा जाता था. 2014 के बाद मोदी ने इसे सर्वसमाज की पार्टी बनाने का कार्य किया.


योगी को सीएम बनाएं- सांसद
सांसद ने आगे कहा कि पीएम ने वंशवाद को समाप्त करने का काम किया आज कोरोना काल में हमारे देश के वैज्ञानिकों ने जो काम किया वह काबिले तारीफ है. उन्होंने वंदे मातरम के नारों के साथ भारतीय जनता पार्टी को वोट देने की अपील की और योगी आदित्यनाथ को फिर से मुख्यमंत्री बनाने की अपील की. इस मौके पर जिला अध्यक्ष रूपेश गुप्ता, क्षेत्रीय विधायक नागेंद्र सिंह राठौर, ब्लाक प्रमुख पति शीलचन्द राजपूत, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष रोहिताष वर्मा, पूर्व जिला अध्यक्ष सत्यपाल सिंह, हेमचंद राजपूत, मीरा सिंह, वीरेंद्र सिंह राठौर और हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे.


ये भी पढ़ें:


Ayodhya Land Issue: सांसद संजय सिंह ने अयोध्या में कथित जमीन घोटाले को लेकर कही ये बातें, लगाए कई आरोप


Punjab News: बिक्रम मजीठिया के बचाव में उतरे सुखबीर सिंह बादल, झूठे मामले में फंसाने का लगाया आरोप