Farrukhabad News: वाहन चेकिंग के दौरान पुलिसकर्मी ने मारा BJP सभासद को थप्पड़, दो दारोगा निलंबित
फर्रुखाबाद (Farrukhabad) के कमालगंज थाना (Kamalganj Thana) क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस कर्मियों का बीजेपी (BJP) सभासद शिवकुमार हलवाई से विवाद हो गया.
![Farrukhabad News: वाहन चेकिंग के दौरान पुलिसकर्मी ने मारा BJP सभासद को थप्पड़, दो दारोगा निलंबित Farrukhabad Kamalganj Thana Policeman slaps BJP member during vehicle checking and two inspectors suspended ann Farrukhabad News: वाहन चेकिंग के दौरान पुलिसकर्मी ने मारा BJP सभासद को थप्पड़, दो दारोगा निलंबित](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/19/731fccb31908bb8149196b3b91c5f856_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP News: फर्रुखाबाद (Farrukhabad) के कमालगंज थाना (Kamalganj Thana) क्षेत्र के कमालगंज कस्बे में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस कर्मियों का बीजेपी (BJP) सभासद शिवकुमार हलवाई से विवाद हो गया. विवाद में गुस्साए दारोगा ने सभासद को थप्पड़ मार दिया. उसके बाद सभासद के साथ आए अन्य लोगों के साथ भी मारपीट कर दी.
सांसद और विधायक ने किया विरोध
सभासद शिवकुमार हलवाई ने अपने बीजेपी कार्यकर्ताओं और साथियों को बुलवाकर सड़क पर जाम लगवा दिया. सांसद मुकेश राजपूत, विधायक नागेंद्र सिंह राठौर और जिला अध्यक्ष रूपेश गुप्ता भी मौके पर आ गए. जाम लगाए बीजेपी कार्यकर्ता पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर दोषी दरोगाओ को तत्काल निलंबित करने की मांग करने लगे.
दरोगा और सभासद के बीच हुई घटना के बाद कमालगंज-कानपुर मुख्य मार्ग पर कई किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया. सूचना मिलते ही बीजेपी के सांसद मुकेश राजपूत, विधायक नागेंद्र सिंह राठौर और जिला अध्यक्ष रूपेश गुप्ता मौके पर पहुंच गए. बीजेपी सांसद मुकेश राजपूत ने पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा से फोन पर बात कर बीजेपी सभासद शिवकुमार हलवाई को थप्पड़ मारने वाले दरोगा के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही.
क्या बोले पुलिस अधीक्षक
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने अपने अधिकारियों से घटना की विस्तृत जानकारी करने के बाद दोषी सब इंस्पेक्टर मिथिलेश कुमार और हेमंत कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया. पूरे घटनाक्रम की जांच अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप सिंह से कराए जाने के आदेश दिए गए. जिसके बाद पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा की कार्रवाई से बीजेपी कार्यकर्ता संतुष्ट हो गए और जाम खोल दिया.
ये भी पढ़ें-
Azam Khan News: सुप्रीम कोर्ट ने समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान को दी अंतरिम जमानत
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)