Farrukhabad News: यूपी (UP) के फर्रुखाबाद (Farrukhabad) में पाउडर बेचने के बहाने लुटेरों ने घुसकर लूट की घटना को अंजाम दिया. शहर के भीड़भाड़ वाले इलाके में दिन दहाड़े अज्ञात लुटेरों ने घर में घुस कर महिला से तमंचे के ज़ोर पर ज़ेवर लूट लिए. वहीं जेवर लूटकर भाग रहे लुटेरों से युवती मुकाबला किया लेकिन आखिर में वो युवती को तमंचे से धमका कर फरार हो गए.


तमंचा दिखाकर लुटे जेवर


घटना फर्रुखाबाद शहर के रेलवे रोड के निकट सरदार खां मोहल्ले की है. जहां दो युवक बर्तन साफ करने वाला पाउडर बेचने आए. मोहल्ले में मनोज गंगवार के मकान में उनकी वृद्ध मां अकेली थी. जिनको देखकर उन्होंने पाउडर लेने की बात की. वृद्धा ने अपना एक बर्तन साफ करने के लिए दिया जिसको युवकों ने चमका दिया. घर में अकेली वृद्धा को देखकर दोनों युवकों ने वृद्धा को तमंचा लगाकर जेवर लूट लिए. घटना के समय वृद्धा की नातिन घर पर थी. जब लुटेरे जाने लगे युवती ने लुटेरों को पकड़ लिया और उनसे भिड़ गई. लेकिन दोनों ने उस पर तमंचा तान दिया और मौके से फरार हो गए. दिनदहाड़े भीड़भाड़ वाले इलाके में हुई इस घटना से शहर में हलचल मच गई और घटना की सूचना पुलिस को दी गई. वहीं घर के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में ये पूरी घटना कैद हो गई. सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची फुटेज के जरिए लुटेरों की तलाश कर रही है.


UP News: संजय प्रसाद को मिला ACS गृह का चार्ज, अवनीश कुमार अवस्थी हुए रिटायर, कार्यकाल में किए ये बड़े काम


आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस


सीओ सिटी प्रदीप कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि वो लोग अपना पाउडर घर-घर जाकर बेच रहे थे और इनके घर जाकर उन्होंने कहा कि हम इस पाउडर से सोने चांदी के जेवरात चमकाते हैं, इसपर वृद्ध महिला और उनकी पोती ने घर पर मौजूद जेवर उन्हें टेस्टिंग के लिए दिए. जिसके बाद लुटेरे जेवर लेकर वहां से भागने की कोशिश करने लगे. तभी लड़की ने वीरता का परिचय देते हुए लुटेरों को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वो लड़की को धक्का देकर वहां से अपने साथी के साथ भाग निकला. पुलिस के मुताबिक सीसीटीवी के आधार पर उनकी पहचान की जा रही है और आरोपियों को जल्द की गिरफ्तार कर लिया जाएगा.


यूपी में 16 IAS अफसरों के तबादले, हटाए गए स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद