फर्रुखाबाद में हुए बस चालक के हत्या की गुत्थी सुलझ गई है. अवैध संबध और हत्या की ये स्टोरी किसी फिल्मी कहानी सी लगती है. दरअसल, अवैध संबंधों में साथ छोड़ने पर आकाश सैनी उर्फ़ राधिका ने एक लाख रुपये की सुपारी देकर अपने प्रेमी रोडवेज बस चालक विपिन द्विवेदी की चाकुओं से गोदकर हत्या कराई थी. हत्या करने वाले दीपक तोमर को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं दूसरे आरोपी मेडिकल स्टोर संचालक संजीव कुमार की तलाश की जा रही है. पुलिस ने कोतवाली फतेहगढ़ के मोहल्ला ग्वालटोली निवासी आकाश सैनी उर्फ राधिका और मोहल्ला ग्रानगंज निवासी दीपक तोमर को गिरफ्तार कर लिया है.
शराब पिलाने के बहाने की हत्या
आकाश ने दीपक व संजीव कुमार को 50- 50 हजार रुपयों की सुपारी देकर विपिन की हत्या की साजिश रची थी. दीपक और संजीव 7 सितंबर को शराब पिलाने के बहाने विपिन को कुटरा कॉलोनी स्थित तीन तालाब के निकट ले गए थे. योजना के तहत वहां पहुंचे आकाश के सामने ही दीपक व संजीव ने विपिन को शराब पिलाई और चाकुओं से गोदकर उसकी हत्या कर दी थी.हत्या करने के बाद संजीव व दीपक दिल्ली चले गए थे.
हाथ पर गुदे टैटू से हुई पहचान
विपिन के हाथ पर राधिका गुदा था, बाद में शव की थाना कंपिल के ग्राम पुरौरी निवासी आनंद कुमार दुबे के पुत्र विपिन कुमार उर्फ सीताराम के रूप में शिनाख्त हुई थी. विपिन रोडवेज में संविदा चालक था और वह कोतवाली फतेहगढ़ के पीछे किराए पर रहता था.
मोबाइल और चाकू बरामद
दीपक ने 50 हजार रुपयों से एप्पल का मोबाइल फोन खरीदा था. पुलिस ने इस मोबाइल फोन के साथ ही हत्या में प्रयोग किए गए चाकू और मृतक का टूटा मोबाइल फोन बरामद कर लिया है. पुलिस संजीव कुमार की तलाश कर रही है. पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने बताया की आकाश और विपिन के आपस मे अवैध संबंध थे. विपिन ने आकाश का साथ छोड़ दिया था, जिससे आकाश, विपिन से नाराज था.
ये भी पढ़ें