Farrukhabad News: फर्रुखाबाद में 70 साल के बुजुर्ग टेंट व्यवसायी रामसेवक की पीट-पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है. जिसके बाद शव को खेत में फेंक दिया. शव के खेत मे पड़े होने की सूचना पर मौके पर परिजन पहुंचें. टेंट व्यवसायी रामसेवक की हत्या की सूचना मिलते ही मौके पर भारी भीड़ जमा हो गयी. पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है.


क्या है पूरा मामला?
दरअसल, मऊदरवाजा थाना क्षेत्र के हथियापुर निवासी 70 वर्षीय रामसेवक गांव के बाहर बने मकान में टेंट का कारोबार करते थे, जो रात में भी इसी भवन में रहते थे. परिजन गांव में दूसरे मकान में रहते थे. बीती रात मृतक टेंट हाउस में सोए थे. जिसके बाद बुधवार सुबह इनका शव लहूलुहान हालत में टेंट हाउस के पीछे खेत मे पड़ा मिला. शव पर मारपीट के निशान थे और पास में ही लोहे का पाइप भी पड़ा था. सुबह होने पर ग्रामीणों ने राम सेवक का शव खेत मे पड़े होने की सूचना परिजनों को दी. परिजनों का रो रोकर हाल बुरा है. घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. मौके पर पुलिस बल और आला अधिकारी पहुंचें और शव की जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक के परिजन का कहना है कि उनकी हत्या कर शव को मकान के पीछे फेंक दिया गया है.


शव को खेत में फेंका 
अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप सिंह का कहना है कि रामसेवक वर्मा की एक टेंट की  दुकान है वो अपनी छत पर सोये हुए थे. जिसके बाद उनकी पीट-पीटकर हत्या कर दी गई और शव खेत में फेंक दिया गया. रिपोर्ट आने के बाद मौत का असली कारण सामने आएगा, जिसके बाद आरोपियों पर कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि तत्काल अभी कुछ कहना समुचित नहीं है, हम पूरे प्रकरण की छानबीन कर ही किसी निश्चित निष्कर्ष पर पहुंचेंगे.


ये भी पढ़ें:-


Pratapgarh News: कुंडा तहसील में धरने पर बैठे राजा भैया के पिता, प्रशासन से की मस्जिद नुमा गेट हटाने की मांग


Aligarh Muslim University में पढ़ाया जाएगा सनातन धर्म, पाकिस्तानी स्कॉलर की किताबें हटाने के बाद बड़ा फैसला