Farrukhabad News: शमशाबाद (Shamshabad) के मुख्य बाजार में बीजेपी युवा मोर्चा के अमृतपुर मंडल अध्यक्ष की लाठी-डंडे और लात-घूसों से पिटाई का वीडियो वायरल होने से हड़कंप मच गया. अंग्रेजी शराब के ठेके पर ऑनलाइन पेमेंट को लेकर हुए विवाद में बीजेपी युवा मोर्चा  के अमृतपुर मंडल अध्यक्ष मनोज मिश्रा का शराब ठेकेदारों से विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि बीजेपी युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष मनोज मिश्रा की शराब ठेकेदारों ने लाठी-डंडों और लात-घूसों से जमकर धुनाई कर दी.


पुलिस आ जाने पर भी मंडल अध्यक्ष के साथ शराब ठेकेदार मारपीट करते रहे. बीजेपी युवा मोर्चा अमृतपुर मंडल अध्यक्ष मनोज मिश्रा के चार साथियों के साथ भी जमकर मारपीट की गई. किसी ने मारपीट की घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल दिया जिससे हड़कंप मच गया. 


क्या है पूरा मामला?
अमृतपुर क्षेत्र के बीजेपी युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष मनोज मिश्रा अपने साथियों के साथ कार से शमशाबाद गए थे, थाना चौराहे पर ही अंग्रेजी शराब ठेके पर शराब लेने को रुके. इस दौरान ऑनलाइन पेमेंट करने को लेकर सेल्समैन से कहासुनी हो गई. चंद मिनटों में ही कहासुनी गाली गलौज तक पहुंची और सेल्समेन ने अपने शराब ठेकेदारों के साथ मिलकर लाठी-डंडो और लात-घूसों से चारों की जमकर पिटाई कर दी.


पुलिस चार लोगों को थाने ले आई, चारों का डॉक्टरी परीक्षण कराया गया. बीजेपी युवा मोर्चा के अमृतपुर मंडल अध्यक्ष मनोज मिश्रा ने शमशाबाद थाने में मनोज यादव सहित कई अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस क्षेत्राधिकारी कायमगंज शोहराब आलम ने जानकारी देते हुए बताया कि शमशाबाद पर मनोज मिश्रा निवासी ग्राम फकरपुर द्वारा आकर सूचना दी गई कि वह अपने एक साथी के साथ कस्बा शमशाबाद में एक अंग्रेजी शराब की दुकान पर शराब लेने गए थे, जहां ऑनलाइन पेमेंट को लेकर वहां के सेल्समैन, ठेकेदार और अन्य तीन व्यक्तियों द्वारा उनसे गाली गलौज और जान से मारने के नियत से फायर किया गया. उनके गले में पड़ी सोने की चेन और जेब में रखे रुपए छीन लिए गए, उनकी तहरीर पर थाना शमशाबाद में समुचित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.


यह भी पढ़ें:-


UP Politics: राहुल गांधी ने दिए संकेत तो वरुण गांधी ने खड़ा किया सस्पेंस, यूपी में बढ़ी हलचल