Farrukhabad News: फर्रुखाबाद (Farrukhabad) में प्रेम-प्रसंग के चलते भाई ने अपनी बहन और उसके प्रेमी की गला रेत कर हत्या कर दी. हत्या से इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. दोनों मृतकों के घरों पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. दरअसल, यह मामला थाना कमालगंज के गांव सराय मेधा का है, जहां पर  शिवानी का रामशरन से प्रेम प्रसंग चल रहा था. परिजनों को प्रेम प्रसंग की जानकारी थी. इसके बाद शिवानी घर से गायब हो गई. 


क्या है पूरा मामला?
परिजनों ने खोजबीन कर गांव के बाहर आम के बाग में शिवानी को उसके प्रेमी रामशरन के साथ संदिग्ध अवस्था में पकड़ लिया.परिजन दोनों प्रेमियों को बाइक से  करीब 7 किलोमीटर दूर ग्राम सिंगीरामपुर के निकट खंता नाला के पास ले गए.वहां परिजनों ने शिवानी और रामकरन की गला रेत कर हत्या कर दी. दोहरा हत्याकांड करने के बाद शिवानी का भाई नीटू सुबह 6 बजे थाने पहुंचा, उसने पुलिस को हत्या किए जाने की जानकारी दी. दोहरा हत्याकांड की जानकारी मिलने पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. इसके बाद इंस्पेक्टर अमरपाल सिंह और खुदागंज चौकी इंचार्ज आनंद कुमार शर्मा नीटू को लेकर घटनास्थल पहुंचे. नीटू ने झाड़ी में छिपाए गए दोनों शवों को बरामद कर लिया. 


शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया 
सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा और सीओ सिटी प्रदीप सिंह ने भी मौके पर जाकर जांच पड़ताल की. पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा भर दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि नीटू नाम का शख्स स्वयं थाने में आया और जानकारी दी कि उसने अपनी बहन और उसके प्रेमी की गला काटकर हत्या कर दी और डेड बॉडी को फेंक आया है. इस सूचना पर तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची और वहां से सारे सबूत इकट्ठे किए गए. साथ ही साथ शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है. इसी के साथ आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.


यह भी पढ़ें:-


Gola Gokarnath By-Poll Results: गोला गोकर्णनाथ उपचुनाव में हार के बाद सपा प्रत्याशी की पहली प्रतिक्रिया, हार की बताई ये वजह