Farrukhabad News: फर्रुखाबाद (Farrukhabad) में बदमाशों ने बीती रात दावत खाते समय संदीप बरतरिया नाम के शख्स को बंधक बना लिया. इसी के साथ बदमाशों ने उसी की कार से घर में जाकर लाखों के जेवरात लूटने की घटना को अंजाम दिया. लुटेरे संदीप बरतरिया को कार से ले जाकर सौरिख में छोड़कर चले गए. बीती रात कोतवाली फतेहगढ़ के मोहल्ला सिविल लाइन निवासी संदीप बरतरिया बीती शाम ब्रेजा कार से दावत खाने सातनपुर मंडी निकट निवासी साझीदार प्रेमपाल के घर गए थे.
संदीप वहां प्रेमपाल के साथ दावत खा रहे थे. उसी दौरान वहां पहुंचे आधा दर्जन लोगों ने संदीप को पकड़ लिया. संदीप के मुंह पर टेप लगाई और पीछे हाथ बांधकर कमरे में बंद कर दिया. लुटेरे संदीप की जेब से चाबी निकालकर उसकी कार से सिविल लाइन पहुंचे.
क्या है पूरा मामला?
संदीप की कार को देखकर उनके बेटे ने गेट खोल दिया. लुटेरों ने गन से संदीप की पत्नी शिखा, पुत्र विराट, आदित्य और पिता देवेंद्र को खामोश रहने के लिए धमकाया. लुटेरों ने अलमारी का लॉकर तोड़कर लाखों के जेवरात लूटे. लुटेरों ने संदीप की पत्नी और उनके पिता से सादा चेकों पर हस्ताक्षर कराए. पिता से स्टांप और सादा कागजों पर भी हस्ताक्षर कराए. लुटेरे हाथ बंधे संदीप को कार में बिठाकर सौरिख ले गए. सुबह करीब 5 बजे संदीप को कार में छोड़ कर चले गए. किसी तरह संदीप ने हाथ खोले और सुबह घर पहुंचे.
सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की पुलिस ने संदीप के घर में सीसीटीवी कैमरे खंगाले. संदीप ने बताया कि थाना मेरापुर के ग्राम कुरार में मेरी जमीन है. प्रेमपाल मेरी जमीन को बटाई पर करते हैं उनके बुलावे पर दावत खाने गया था. मेरी पत्नी ने मसेनी मिथिलेश नगर निवासी लुटेरे राजू राठौर को पहचान लिया था. पहचाने जाने पर लुटेरों ने पत्नी को गोली मारने की भी धमकी दी थी.
संदीप ने बताया की प्रेमपाल के घर से बंधक बनाने के बाद लुटेरों ने 5 तोला वजनी सोने की चैन, 12 ग्राम वजनी सोने की दो अंगूठी और 35 ग्राम वजनी सोने का कड़ा लूट लिया. संदीप ने बताया कि करीब 40-45 लाख का नुकसान हुआ है. गन पकड़े हुए एक लुटेरा सीसीटीवी में कैद हो गया है.
फर्रुखाबाद एसपी अजय प्रताप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि सिविल लाइन निवासी संदीप बरतरिया ने लिखित तहरीर दी है कि मेरा कुछ लोगों से लेन देन का विवाद था, इन लोगों ने मेरे परिचित से मिलकर मुझे दावत पर बुलाया. खाना खिलाने के बाद ये लोग चाभी लेकर मेरी गाड़ी से मेरे घर गए औऱ वहां से पैसे और जेवर लेकर ये लोग चले गए. संदीप बरतरिया और राजू राठौर का चेक बाउंस होने का विवाद पहले से चल रहा है, चेक बाउंस होने पर संदीप बरतरिया ने राजू राठौर के विरुद्ध मुकदमा किया हुआ है. इस संबंध में राजू राठौर के विरुद्ध नामजद एफआईआर दर्ज कर विवेचना की जा रही है.
यह भी पढ़ें:-