(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Farrukhabad: फर्रुखाबाद में लोको पायलट की समझदारी से टला बड़ा हादसा, जमीन में धंसा ट्रेन का पहिया, ट्रैक बंद
Train Accident: रेलवे लाइन की पटरी टूट जाने से पैसेंजर ट्रेन का पहिया जमीन में धंसा. कानपुर-फर्रुखाबाद रेलवे मार्ग पर ट्रेनों का संचालन बंद.
Train Accident: उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में एक बड़ा रेल हादसा टल गया. लोको पायलट की सूझबूझ से बड़ा रेल एक्सीडेंट होने से बच गया है. बताया जा रहा है कि रेलवे लाइन की पटरी टूट जाने की वजह से एक पैसेंजर ट्रेन का पहिया जमीन में धंस गया था. इसको देखते हुए कानपुर-फर्रुखाबाद रेलवे मार्ग पर ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया गया है और रेलवे ट्रैक का सुधार कार्य शुरू कर दिया गया है.
जानकारी के मुताबिक, कानपुर जाने वाली पैसेंजर ट्रेन सुबह 10.35 पर कमालगंज स्टेशन से ग्राम कतरौली पट्टी के सामने से गुजर रही थी. मार्ग पर आगे की पटरी टूटी हुई थी. ट्रेन का इंजन उसी टूटी पटरी से गुजर गया, जिससे पिछला पहिया जमीन में धंस गया. ट्रेन के लोको पायलट जसवेंद्र सिंह को जैसे ही इस बात की भनक हुई, उन्होंने तुरंत ट्रेन रोक दी और उनकी सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया.
यह भी पढ़ें: Note Photo Controversy: केजरीवाल के 'नोटों पर फोटो' वाले बयान पर मंत्री संजय निषाद का पलटवार, जानिए- क्या कहा
रेलवे अधिकारी पहुंचे घटनास्थल पर
दरअसल, घटनास्थल से खुदागंज रेलवे स्टेशन की दूरी करीब एक किलोमीटर होने के कारण ट्रेन काफी धीमी गति से चल रही थी. घटना की सूचना मिलते ही थाना पुलिस के अलावा, रेलवे के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे.
बीते रविवार भी हुआ था रेल हादसा
कुछ दिन पहले उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में भी एक रेल हादसा हुआ था. दरअसल, 29 डिब्बों वाली एक मालगाड़ी दीन दयाल उपाध्याय स्टेशन जा रही थी, लेकिन फतेहपुर के पास रमवा स्टेश यार्ड में दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इसके बाद से दोनों तरफ की रेल लाइन बाधित हो गई थीं. हालांकि, राहत की खबर यह थी कि उस घटना में भी जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ था. हालांकि, आने वाली रेलगाड़ियों के मार्ग बाधित हो गए.