Farrukhabad News: फर्रुखाबाद (Farrukhabad) में व्यापारी गगन कटियार की आंखों में मिर्ची झोंक कर 4 लाख रुपए लूटने के बाद से पुलिस लुटेरों की खोज में लगी हुई थी. जिसके बाद पुलिस ने खानपुर (Khanpur) के पास से मैदान में लूट की योजना बनाते समय चार शातिर बदमाशों को मुठभेड़ (Police Encounter) के दौरान गिरफ्तार कर लिया है. यह चारों बदमाश रेकी करने के बाद आंखों में मिर्ची डालकर लूट करते हैं. वहीं पुलिस ने बताया कि गिरोह का मुख्य सरगना अतुल मुठभेड़ के दौरान भाग जाने में सफल रहा.
क्या है पूरा मामला?
शहर कोतवाल विनोद कुमार शुक्ला (Vinod Kumar Shukla) ने कोतवाली फर्रुखाबाद के मोहल्ला शांति नगर (Shanti Nagar) पजावा निवासी रवि, शिवम, आजाद कुशवाहा और नीरज जाटव को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है. बता दें कि कुछ दिनों पहले बदमाशों ने व्यापारी गगन कटियार की आंखों में मिर्ची पाउडर डालकर 91, 400 रुपए लूट लिए थे. घटना में प्रयोग की गई दोनों बाइके, तीन 315 बोर के तमंचे, 4 कारतूस, 3 खोखे, मिर्ची पाउडर का पैकेट और प्लास्टिक की टॉर्च बरामद हुई हैं.
गिरोह का सरगना हुआ फरार
एसपी अशोक कुमार मीणा (Ashok Kumar Meena) ने बताया कि गिरोह का मुख्य सरगना गंगादरवाजा निवासी अतुल दिवाकर है जो मुठभेड़ के दौरान भाग जाने में सफल रहा. आरोपियों से घटना में प्रयोग किए गए मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं. लुटेरों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी. इसी के साथ पुलिस ने घटना में प्रयोग की गई दोनों बाइके, तीन तमंचे, 4 कारतूस, 3 खोखे, मिर्ची पाउडर का पैकेट और प्लास्टिक की टॉर्च बरामद की हैं.
यह भी पढ़ें:-
Mulayam Singh Yadav Health: साथ दिखे शिवपाल-अखिलेश, मुलायम सिंह यादव का हाल जानने पहुंचे थे अस्पताल