Farrukhabad News: फर्रुखाबाद पुलिस (Farrukhabad Police) को एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. पुलिस ने अंतरराज्यीय स्तर के कोकीन तस्कर को गिरफ्तार कर उनके पास से 1 किलो कोकीन बरामद की है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में 1 किलो कोकीन की कीमत लगभग 1.5 करोड़ रुपए बताई गई है. कमालगंज थाना क्षेत्र के काली नदी बॉर्डर पर वाहन चेकिंग अभियान चल रहा था. उसी समय जावेद उर्फ बबलू की मोटरसाइकिल रोककर तलाशी ली गई. पुलिस ने तलाशी में उसके पास से 1 किलों कोकीन बरामद की है.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, यह मामला फर्रुखाबाद का है, जहां पर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक अंतरराज्यीय स्तर के कोकीन तस्कर को गिरफ्तार किया है. यह शातिर तस्कर कमालगंज थाना क्षेत्र के काली नदी बॉर्डर पर दबोचा गया है. इसी के साथ पुलिस ने तलाशी में उसके पास से 1 किलो कोकीन बरामद की है. पूछताछ में जावेद उर्फ बबलू ने बताया कि उसने निराले नाम के शख्स से कोकीन लेकर आसिफ को फिरोजाबाद में सप्लाई करता हूं. साथ ही पुलिस ने निराले पुत्र छोटे खान और आसिफ पुत्र नौशे खान की सरगर्मी से तलाश कर रही है.
पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने बताया कि जावेद उर्फ बबलू के पास से 1 किलो कोकीन बरामद हुई है जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 1.5 करोड़ रुपए है. कोकीन तस्कर को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को 25 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा. इसी के साथ पुलिस पूरे मामले की जांच करते हुए निराले पुत्र छोटे खान और आसिफ पुत्र नौशे खान की सरगर्मी से तलाश कर रही है.
ये भी पढ़ें:-