Farrukhabad News: प्रेमिका के परिजनों ने प्रेमी को उतारा मौत के घाट, फिर रची ये साजिश, पुलिस की जांच में हुआ खुलासा
Farrukhabad Crime: फर्रुखाबाद (Farrukhabad) में प्रेम प्रसंग के चलते प्रेमिका के परिजनों ने प्रेमी की हत्या कर शव को रेल ट्रैक पर डाल दिया और घटना को दुर्घटना का रूप देने की कोशिश की.
Farrukhabad News: फर्रुखाबाद (Farrukhabad) में प्रेम प्रसंग के चलते प्रेमिका के परिजनों ने प्रेमी की हत्या कर शव को रेल ट्रैक पर डाल दिया और घटना को दुर्घटना का रूप देने की कोशिश की. मृतक के परिजनों ने प्रेमिका के परिजनों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है.पुलिस मामले की जांच कर रही है. फर्रुखाबाद फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के नेकपुर निवासी युवक सूरज का प्रेम प्रसंग पड़ोस के ही रहने वाली युवती से चल रहा था.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, पिछले एक महीने पहले मृतक युवती को अपने साथ ले गया था लेकिन परिजनों के दबाव के चलते युवती को वापस ले आया था. जिसके बाद से युवती के परिजन लगातार मृतक और उसके परिजनों को धमका रहे थे. बीते दिन मृतक शाम को अपने घर से काम के लिए बाहर गया लेकिन देर रात तक वह वापस नहीं लौटा. इसके बाद युवक का शव रेल ट्रैक पर पड़ा मिला. सूचना पर परिजन मौके पर पहुचे. शव को देख कर परिजनों ने हंगामा काटना शुरु कर दिया.
यह भी पढ़ें:- Uttarakhand News: बद्रीनाथ हाईवे पर अचानक दरकी पहाड़ी, बोल्डर की चपेट में आने से फटा बस का टायर, बाल-बाल बचे यात्री
पुलिस कर रही मामले की जांच
घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. मौके पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम पहुची और शव की जांच कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं मृतक के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने प्रेमिका के परिजनों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर प्रेमिका के परिजनों की तलाश शुरू कर दी है. फर्रुखाबाद एसपी अशोक कुमार मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि जो हमारी फील्ड यूनिट है उसके द्वारा मौके से सारे साक्ष्य इकट्ठे कर लिए गए हैं.
शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया गया है. वीडियोग्राफी और पैनल के साथ में पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और घरवालों से बात करके उनसे तहरीर ली जा रही है, इसमें जो भी दोषी होंगे उनकी गिरफ्तारी के लिए एसपी एडिशनल के नेतृत्व में चार टीमें गठित की गई हैं और जल्द से जल्द घटना में वर्क आउट किया जाएगा.
यह भी पढ़ें:- UP Politics: सपा के दलित कार्ड से बसपा में मची खलबली, BSP के सामने अपने काडर वोट बैंक को सहेजने की चुनौती बढ़ी, मंथन शुरू