Farrukhabad News: शिक्षा के मंदिर में आने वाले नन्हे-मुन्ने बच्चों को अच्छी शिक्षा, विचार और आचरण देने की एक शिक्षक की नैतिक जिम्मेदारी होती है और एक शिक्षक द्वारा ही बच्चों के भविष्य का निर्माण किया जाता है. लेकिन जब शिक्षक ही नशेड़ी हो जाए तो उस विद्यालय का क्या होगा जिसका जीता जागता उदाहरण फर्रुखाबाद के राजेपुर विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय परमापुर में देखने को मिला.


क्या है पूरा मामला?
इस विद्यालय में शराब के नशे में धुत शिक्षक अनंतराम मोटरसाइकिल पर बैठते ही गिर जाता है. इसके बाद शिक्षक अनंतराम विद्यालय में बच्चों के सामने अपनी पेंट उतारकर इधर-उधर घूमते हुए जमीन पर लेट जाता है. उस समय सारी सीमाए टूट गई जब नशे की हालत में शिक्षक ने बच्चों के साथ मार-पीट की और जिससे बच्चें भयभीत होकर विद्यालय से इधर-उधर भाग गए.



बीएसए ने कर दिया सस्पेंड
नशे में धुत शिक्षक अनंतराम का स्थानीय लोगों द्वारा वीडियो बनाकर वायरल कर दिया गया. शिक्षक अनंतराम विद्यालय में बच्चों के सामने अपनी पेंट उतारकर इधर-उधर घूमते हुए जमीन पर लेट जाता है. जिसके बाद इतना ही नहीं शराबी टीचर नशे की हालत में बच्चों के साथ मार-पीट करता है जिससे बच्चें डरकर विद्यालय से इधर-उधर भाग जाते हैं.नशेड़ी शिक्षक का वीडियो वायरल होते ही हड़कंप मच गया. जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी लालजी यादव ने शिक्षक अनंतराम के इस कृत्य को देखते हुए उन्हें निलंबित कर दिया. ग्रामीणों ने बताया शिक्षक अनंतराम प्रतिदिन शराब पीकर विद्यालय में आते हैं और बच्चों के साथ बदसलूकी करते हैं कई बार शिकायत करने के बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई.


ये भी पढ़ें:-


Etawah News: फर्जी दरोगा बनकर ज्वैलरी शोरूम से ले गया सोने की चेन, अगले दिन नकली बताकर लगा हड़काने, फिर...


Janmashtami 2022: कृष्ण जन्माष्टमी पर मथुरा में उमड़ी भक्तों की भीड़, बढ़ाई गई सुरक्षा, PAC, RAF, ATS तैनात