Farrukhabad: कर्ज से परेशान पिता ने बेटी को मारी गोली, बाद में खुद भी की आत्महत्या, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
UP News: यूपी के फर्रुखाबाद में कर्ज से परेशान पिता ने 14 वर्षीय बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी. बाद में खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Farrukhabad News: फर्रुखाबाद में कर्ज़ से परेशान पिता ने 14 वर्षीय पुत्री की हत्या कर खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली. पिता पुत्री की मौत की खबर होते ही परिवार व इलाके में हड़कम्प मंचा गया.घटना की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुची और घटना की जांच में जुट गई. फर्रुखाबाद के फतेहगढ़ कोतवाली छेत्र के याकूतगंज निवासी प्रमोद कुमार हलवाई का कार्य करता था. व्यापार में घाटा होने के चलते प्रमोद पर कर्ज हो गया था.कर्जदार अक्सर परेशान करते थे.
क्या है पूरा मामला?
मृतक के खिलाफ धोखाधड़ी मामले में न्यायालय से वारंट भी था जिसको लेकर पुलिस उसे ढूंढ़ रही थी. जिस कारण से प्रमोद काफी परेशान रहता था. गुरुवार सुबह प्रमोद की 14 वर्षीय पुत्री मुस्कान जो गांव के ही स्कूल में कक्षा 8 की छात्रा है. वह स्कूल जाने को तैयार हो रही थी तभी प्रमोद ने तमंचे से पुत्री मुस्कान को गोली मार कर खुद भी अपने सिर में गोली मार ली. गोली लगते ही दोनो की मौत हो गयी. गोली की आवाज़ सुन कर पत्नी जो उस समय बाथरूम में नहा रही थी, मौके पर पहुंची.
पुलिस मामले की जांच में जुटी
पत्नी की चीख सुनकर पड़ोसी और अन्य परिजन मौके पर पहुंचे. तब तक पिता पुत्री की मौत हो चुकी थी. मौके पर ही तमंचा पड़ा था. घटना की सूचना होते ही मौके पर भीड़ लग गयी और परिजन रोने बिलखने लगे. घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. मौके पर पुलिस के आला अधिकारी पहुंचे और पिता पुत्री के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच में जुट गई. वहीं मृतक का 7 वर्षीय पुत्र अंश घटना के समय घर के बाहर खेल रहा था. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें:-
सावधान! घर में खाना बनाने वाले कुक ने खाली कर दी तिजोरी, डुप्लीकेट चाबी से किया हाथ साफ