Farrukhabad News: फर्रुखाबाद में अवैध कब्जों पर बुलडोजर लगातार चल रहा है. शुक्रवार को शहर के रिहाइशी इलाके जेएनवी वर्मा रोड पर बुलडोजर ने बड़े-बड़े रसूखदारों के अवैध निर्माणों को ध्वस्त कर सरकारी ज़मीनों को कब्ज़ा मुक्त कराया. सरकारी जमीन पर बने दर्जनों आलीशान मकान और दुकानों को देखते ही देखते बुलडोज़र ने गिरा दिया. इस कीमती सरकारी ज़मीनों पर बड़े रसूखदारों ने करोड़ों की लागत से अवैध रूप से आलीशान मकान और दुकानें बना रखी थी.


पॉश इलाके में चला बुलडोजर
फर्रुखाबाद फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के जेएनवी रोड पर PWD विभाग की सरकारी जमीन पर नेताओं और बड़े-बड़े ठेकेदारों ने आलीशान मकान और दुकान अवैध रूप से बना रखी थी. इस प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से बने मकानों और दुकानों को बुलडोजर से जमींदोज कर सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त करा दिया है.


जिला प्रशासन द्वारा बीते एक सप्ताह पूर्व अवैध अतिक्रमण को चिन्हित कर खाली करने के आदेश दिए थे. जिसमें से कुछ अवैध अतिक्रमणकारियों ने अपने अपने अवैध कब्ज़ों को खाली कर दिया था लेकिन अधिकांश कब्जाधारियों ने अपने रसूख के चलते कब्ज़ों को खाली नही किया था. इसके बाद जब जिला प्रशासन भारी पुलिस बल और पीएसी के साथ दो बुलडोजर लेकर पहुंचा तब अवैध कब्जा धारियों में हड़कंप मच गया और अधिकारियों से समय देने की मिन्नतें करने लगे.


हालांकि प्रशासनिक अधिकारियों के कड़े रुख के चलते सभी अवैध अतिक्रमण को जमीदोंज कर दिया गया. अवैध अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन द्वारा की गयी कार्रवाई से दूसरे रसूखदार जो सरकारी जमीनों पर अवैध रूप से कब्जा किये हुए हैं उनमें हड़कंप मच गया है.


अवैध अतिक्रमण पर नगर मजिस्ट्रेट ने बताया कि आज जेएनवी रोड पर PWD विभाग की कीमती ज़मीनों पर अवैध रूप से कुछ लोगो ने कब्जा कर मकान और दुकानों का निर्माण कर लिया था. उस अवैध अतिक्रमण दुकानों और मकानों को हटा दिया गया है और करोड़ो की कीमत की सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया है.


यह भी पढ़ें:


Rajya Sabha Election 2022: यूपी से इन नेताओं को राज्यसभा भेज सकती है BJP, जानें किसके नाम पर चल रहा विचार?


Char Dham Yatra 2022: केदारनाथ यात्रा में दो और श्रद्धालुओं की मौत, अब तक 44 की जा चुकी है जान