Farrukhabad News: फर्रुखाबाद (Farrukhabad) से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. दरअसल, पुलिस लाइन के पीछे स्थित तालाब किनारे झाड़ियों में 35 वर्षीय विपिन द्विवेदी की चाकूओं से गोदकर हत्या कर दी गई. गर्दन को भी चाकू से काटा गया है. जिसके बाद कुत्तों ने शरीर का कुछ हिस्सा खा लिया. शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया और देखने वालों की मौके पर भीड़ लग गई.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, यह मामला कंपिल थाना क्षेत्र के गांव पुरौरी का है. जहां के निवासी आनंद द्विवेदी का 35 वर्षीय पुत्र विपिन द्विवेदी उर्फ सीताराम रोडवेज बस चालक था. जो फतेहगढ़ कोतवाली के दक्षिण वाली गली में देवेश शुक्ला के मकान में किराए पर रहता था जिसके बाद 35 वर्षीय विपिन द्विवेदी का शव फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के पुलिस लाइन से सटे कुटरा गांव में मिला है. कुटरा गांव में तीन तालाब हैं जहां तीसरे तालाब के पास झाड़ियों में शव मिला. शव के कुछ हिस्से को कुत्तों द्वारा खा लिया गया है.
इलाके में मचा हड़कंप
सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया और घटनास्थल पर ब्लूटूथ इयरफोन और क्राफ्टिंग चाकू का हैंडल मिला है. फॉरेंसिक टीम ने मौके पर जाकर चोटों के निशान और अन्य चीजों के साक्ष्य जुटाए. पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस लाइन के पीछे झाड़ियों में शव मिला है. जिसमें हत्या किए जाने की आशंका लग रही है. पोस्टमार्टम होने के बाद यह स्थिति स्पष्ट हो जाएगी कि मौत कैसे हुई है. जब 35 वर्षीय विपिन द्विवेदी का शव मिला तो इलाके में हड़कंप मच गया.
ये भी पढ़ें:-
Madrasa Survey: मदरसों के सर्वे को लेकर योगी सरकार पर बरसीं मायावती, कहा- 'बीजेपी की टेढ़ी नजर है'