Farrukhabad Police: उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद (Farrukhabad) में पुलिस (Police) ने लूटपाट करने वाले दो शातिर बदमाशो को गिरफ्तार (Arrest) किया है. पुलिस को इनके पास से 13 मोबाइल फोन (Mobile Phone) और चोरी की दो मोटरसाइकिल (Motorcycle) बरामद हुई हैं. ये बदमाश सुनसान इलाकों की रेकी कर राहगीरों को अपना शिकार बनाते थे. दोनों आरोपियों के खिलाफ लूटपाट के कई मामले दर्ज हैं. पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है. 


एसओजी की टीम ने कोतवाली फतेहगढ़ पुलिस के सहयोग से मोटरसाइकिल और मोबाइल फोन की लूटपाट करने वाले दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. आरोपी कई लूटपाट की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं, जिसके बाद पुलिस को काफी समय से इनकी तलाश थी. पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए फर्रुखाबाद के ग्राम देवरामपुर में रहने वाले आरोपी विशाल सिंह जाटव और कोतवाली मोहम्मदाबाद के ग्राम पिपरगांव में रहने वाले आरोपी शाहरुख मंसूरी को गिरफ्तार किया. इन दोनों को गमा देवी मंदिर के पास से पकड़ा गया. 


पुलिस ने दो शातिर लुटेरों को किया गिरफ्तार

अपर पुलिस अधीक्षक डॉ संजय सिंह ने कहा कि पुलिस को इनके पास से 13 मोबाइल एंड्राइड फोन और दो मोटरसाइकिल बरामद हुई है. जिनमें एक बिना नंबर की अपाचे और दूसरी काले रंग की पल्सर बाइक है. पुलिस को मुताबिक आरोपी विशाल के खिलाफ लूट व गैगेंस्टर के 13 मुकदमे दर्ज हैं. जबकि शाहरुख पर पांच मुकदमे कायम हैं. पुलिस एक और आरोपी अतुल जाटव की तलाश कर रही है. 

पुलिस के मुताबिक इन शातिर लुटेरों ने लूट की कई वारदातों को अंजाम दिया है. इनमें कई मोबाइल फोन की लूट की वारदातें शामिल हैं. ये आरोपी पहले सुनसान इलाकों की रेकी करते थे और फिर वहां से गुजरने वाले राहगीरों को अपने निशाना बनाते थे. आरोपी पहले बाइक चोरी करते और फिर चोरी की बाइक से ही फोन लूट की वारदात को अंजाम दिया करते थे. 


ये भी पढ़ें- UP Politics: सीएम योगी से मिलीं जया प्रदा, अब इस सीट से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ने की चर्चा तेज