फर्रुखाबाद में दो सहेलियों की मौत मामले में दो युवक गिरफ्तार, सामने आई चौंकाने वाली बात
Farrukhabad Case: पुलिस ने इस मामले में पुलिस ने दीपक और पवन को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस उनसे पूछताछ में जुटी है. दोनों युवकों को आज शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा.
Farrukhabad Case: उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद दो सहेलियों की मौत का मामले में पुलिस ने दो लड़कों को गिरफ्तार किया. इन दोनों लड़कों के नाम दीपक और पवन हैं. दोनों लड़के मरने वाले दोनों लड़कियों के साथ रिलेशनशिप में थे. पुलिस के मुताबिक दोनों लड़के और भी लड़कियों के साथ बात करते थे. ये बात जब दोनों सहेलियों के पता चली, तो वो दोनों बहुत आहत हुई और उन्होंने ख़ुदकुशी कर ली.
पुलिस ने इस मामले में पुलिस ने दीपक और पवन को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस उनसे पूछताछ में जुटी है. दोनों युवकों को आज शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा. पुलिस ने इस मामले में आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में केस दर्ज किया हैं. जांच में पता चला है कि दोनों लड़कियां अपने चाचा के फोन में सिम डालकर लड़कों से बातें करती थी और फिर सारी डिटेल डिलीट कर देती थीं.
पुलिस ने दो लड़कों को किया गिरफ्तार
फर्रुखाबाद में कायमगंज कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार की सुबह दो लड़कियां आम के पेड़ से लटकी मिली थीं. दोनों लड़कियों ने एक ही दुपट्टे से लटके मिले थे. जिसके बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया था. प्राथमिक जांच में पुलिस ने इस आत्महत्या का मामला बताया था. हालाँकि परिजनों ने दोनों की हत्या किए जाने की आशंका जताई थी. लड़कियों के परिजनों ने कहा कि उनके शरीर पर चोट के निशान थे. बाद में परिजनों का एक और वीडियो सामने आया, जिसमें उन्होंने बेटियों की हत्या वाली बात से इनकार किया था.
दोनों लड़कियां जन्माष्टमी के गांव में मेला देखने गईं थी जिसके बाद वो वापस नहीं लौटी, परिजनों ने उन्हें बहुत ढूँढा लेकिन उनका कुछ नहीं पता चला. मंगलवार की सुबह आम के बगीचे में कुछ महिलाओं ने लड़कियों को पेड़ से लटके देखा जिसके बाद गांव में जानकारी दी.
सूचना पर पहुंची पुलिस को घटना स्थल से एक मोबाइल ओर एक सिम मिला था. जांच में पता चला की मोबाइल लड़कियों के चाचा था दोनों सहेलियों के पास एक सिम था जो दीपक के नाम से था. लड़कियां उसी नंबर से लड़कों से बात करती थीं. दोनों लड़कियों का अंतिम संस्कार कर दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी लड़कियों की मौत का कारण फंदा लगने से दम घुटना बताया गया है.
कोर्ट में पेशी पर आया कैदी पुलिस को चकमा देकर फरार, CCTV फुटेज आई सामने