Farrukhabad Road Accident: यूपी के फर्रुखाबाद (Farrukhabad) में उस वक्त बड़ा हादसा (Accident) हो गया, जब एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली अचानक पलट गई. इस हादसे में दो चचेरी बहनों की मौत हो गई और करीब दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. इस घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया है. ये सभी पास के गांव में अन्नप्राशन कार्यक्रम से लौट रहे थे. सबसे बड़ी बात है कि ट्रैक्टर एक नाबालिग युवक चला रहा था. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 


दरअसल थाना अमृतपुर के ग्राम खुशहाली नगला निवासी सदाराम यादव के घर पांच महीने के बेटे का अन्नप्राशन कार्यक्रम था, इसके लिए परिवार और गांव की महिलाएं ट्रैक्टर ट्रॉली में भरकर गांव से एक किलोमीटर दूरी पर स्थित जगदीशानंद आश्रम गईं थी. लौटते समय इस ट्रैक्टर को एक नाबालिग चला रहा था. इसी बीच ट्रैक्टर की रफ्तार इतनी तेज हो गई वो नियंत्रण खो बैठा और ट्रैक्टर बेकाबू होकर सड़क किनारे पलट गया.


हादसे में दो की मौत, एक की हालत गंभीर


इस हादसे में ट्रैक्टर में सवार दो चचेरी बहनों नौ साल की लड़की सब्या और 17 साल की बेटी सौम्या की मौत हो गई, जबकि दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए. इनमें से 12 साल की लड़की कीर्ति का हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है. हादसे के बाद घायलों को सैफई के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है. वहीं गंभीर रूप से घायलों को राम मनोहर लोहिया अस्पताल में रेफर किया गया है. 


इस घटना के बाद पूरे इलाके में कोहराम मच गया है. इस बारे में और जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने कहा कि ट्रैक्टर ट्राली पलट जाने की सूचना पर पुलिस प्रशासन तत्काल घटना स्थल पर पहुंच गया, जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे में दो बच्चियों की मौत हो गई है. एक की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसे इटावा रेफर किया गया है. 


ये भी पढ़ें- UP Politics: अखिलेश यादव पर भड़के मायावती के भतीजे, कहा- 'आप चुनाव इसलिए हारे क्योंकि...' चाचा शिवपाल का लिया नाम