UP Farrukhabad Death Case: क्या फर्रुखाबाद में की गई सबूत मिटाने की कोशिश? अखिलेश यादव ने Video शेयर कर पूछा सवाल
Farrukhabad Death Case: समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने न्यूज एजेंसी PTI का एक वीडियो शेयर करते हुए पुलिस की जांच पर गंभीर सवाल खड़ा कर दिया है. वीडियो में दावा किया गया है कि उन्हें शव देखने नहीं दिया गया.
UP Farrukhabad Death Case: फर्रुखाबाद में दो लड़कियों की हुई मौत के बाद अब उस केस में नया मोड़ आ गया है. समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने एक वीडियो शेयर करते हुए मौजूदा सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. वीडियो में एक व्यक्ति पुलिस की जांच पर सवाल उठा रहा है, जिसमें कहा गया था कि यह पहली नजर में आत्महत्या का मामला नजर आता है.
वह व्यक्ति कहता है कि शरीर पर चोट के निशान हैं और कांटे चूभे हुए हैं. बेल के कांटे आप जानते हैं कितने बड़े होते हैं. हमें शव देखने नहीं दिया. हम कुछ भी मांग नहीं कर रहे हैं, हम ये कह रहे हैं कि जो मामला है उसमें आपने ये पता लगा लिया कि इन्होंने अपने आप फांसी लगाई है. जो चोट के निशान थे तो आपकी रिपोर्ट में कुछ भी नहीं आया. ये जांच सारी फर्जी है.
आनन-फ़ानन में किये गये अंतिम संस्कार का लक्ष्य क्या सबूत मिटाना है? ये प्रश्न हाथरस से लेकर फ़र्रूख़ाबाद तक भाजपा के कुशासन का पीछा नहीं छोड़ेगा। pic.twitter.com/cdcHy52VjZ
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) August 28, 2024
वहीं इस वीडियो को शेयर करते हुए अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया के जरिए लिखा, 'आनन-फानन में किये गये अंतिम संस्कार का लक्ष्य क्या सबूत मिटाना है? ये प्रश्न हाथरस से लेकर फर्रूखाबाद तक भाजपा के कुशासन का पीछा नहीं छोड़ेगा.' दूसरी ओर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने भी इस मामले पर प्रतिक्रिया दी है.
चंद्रशेखर से नगीना का बदला मीरापुर उपचुनाव में लेंगी मायावती, पटखनी देने के लिए बनाई नई रणनीति
कांग्रेस की प्रतिक्रिया
अजय राय ने कहा, 'उत्तर प्रदेश सरकार में दलितों और पिछड़ों के ऊपर अत्याचार हो रहा है. खासतौर पर बच्चियों के ऊपर आफत आई हुई है. उनके साथ अमानवीय कृत किया जा रहा है. पूरी सरकार में कानून व्यवस्था ध्वस्त है और जंगलराज कायम है. वहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा है.
उन्होंने सवाल किया कि क्या अब दलित, पिछड़े, वंचित, गरीब, महिलाएं, या जो भी कमजोर हैं, वे न्याय की आशा छोड़ दें. प्रियंका गांधी ने लड़कियों के पिता का वीडियो ‘एक्स’ पर साझा करते हुए पोस्ट किया, ‘‘इतनी भयावह घटना के बाद एक पिता को ये सवाल क्यों उठाने पड़ रहे हैं? क्या एक पीड़ित पिता का ये भी हक नहीं कि उसे अपनी बेटी के साथ हुए सुलूक का सच पता चल सके? आखिर प्रशासन बच्चियों के शवों को जलाने की जल्दबाजी क्यों दिखा रहा है?’’