Farrukhabad News: उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में दो सहेलियों की पेड़ पर लटकी मिली लाशों का क्या है सच, क्या ये आत्महत्या है या हत्या है ये अभी साफ नहीं है. हालांकि दो सहेलियों की मौत के इस मामले ने पूरे फर्रुखाबाद में सनसनी फैला दी है. परिवार इसे हत्या बता रहा है, वहीं पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में मामला आत्महत्या का है. अब क्या मौके से बरामद फोन और सिम कार्ड से खुलेगा दोनों की मौत का राज?
दरअसल ये घटना फर्रुखाबाद के भगौतीपुर गांव की है. जन्माष्टमी के दिन गांव की दो सहेलियां एक की उम्र 18 साल और दूसरी की उम्र 16 साल. दोनों जन्माष्टमी का कार्यक्रम देखने घर से निकली थी, लेकिन जब रात को वापस नहीं लौटी तो परिवार को लगा कि दोनों किसी रिश्तेदार के यहां रुक गई होंगी. अगले दिन आम के बाग में दोनों लड़कियों के शव एक ही पेड़ से लटके हुए मिले थे.
वहीं मृतक लड़की के पिता ने कहा कि मंदिर है वहां डीजे लगा हुआ था डीजे पर झांकी निकलती हैं हमसे पूछ कर गई थी, एक बार गई वापस आ गई बारिश होने लगी थी 9:00 बजे करीब वापस आई 10:00 बजे करीब फिर गई. जब प्रोग्राम बंद हुआ और लड़कियां आई नहीं और भी बच्चे थे जब लौटे तो हमने अपनी छोटी लड़की से पूछा बोली की बुआ के घर लेट गई है, हमसे कह कर गई है वहां पर पहुंची नहीं जब वहां नहीं पहुंची तो हमें शक हुआ. हमने दोबारा गए जब वह वहां नहीं मिली हम फिर खुद गए जो दूसरे लड़की के पिता हैं उनको हमने उठाया की हो सकता है वहां लेट गई हो हमारे बराबर में ही मकान उनका है. वहां पर भी नहीं थी फिर हमने देखा की छत पर तो नहीं सो गई वहां भी नहीं मिली.
परिवार के मुताबिक दोनों सहेलियों को सभी रात भर ढूंढते रहे लेकिन नहीं मिली. सुबह जब गांव के लोग बाहर शौच के लिए आम के बाग की तरफ गए तब दोनों लड़कियों की लाश पेड़ से लटकी थी. मृतक लड़की के पिता ने कहा कि सुबह हमारी कोने वाली भाभी हैं उन्होंने बताया था की लड़का कोई आया था बाग में शौच के लिए कि कोई शव लटका हुआ है हम तुरंत आए, हम यहां पर आए हम जब यहां पर आए तो दोनों लड़कियां इस पेड़ पर लटकी हुई थीं. दोनों दुप्पटे से लटकी थी, दोनों का अपना अपना दुपट्टा गले में बंधा था फिर दोनों दुपट्टों को आपस में बांधा गया था.
जांच के लिए भेजा सिम कार्ड
आस-पास के लोगों ने इसकी जानकारी परिवार को और फिर पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची. फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया. पुलिस को वहीं बाग में लाशों के पास से एक मोबाइल फोन भी मिला इतना ही नहीं एक लड़की के पास एक सिम कार्ड मिला. पुलिस को मौके से जो मोबाइल फोन और सिम कार्ड मिला है उसे फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है. आलाधिकारियों का कहना कि फोन और सिम कार्ड की जांच के बाद बाद ही ये साफ हो पाएगा कि आखिर दोनों की मौत के पीछे की वजह क्या है?
लड़की के शरीर पर चोट के भी थे निशान
परिवार पोस्टमार्टम से संतुष्ट नहीं है. दोनों मृतक लड़की के परिजनों का साफ कहना है कि ये आत्महत्या नहीं बल्कि दोनों की हत्या की गई है. छोटी लड़की के पिता का कहना है कि उनकी लड़की के शरीर पर चोट के भी निशान थे. एबीपी न्यूज़ से बातचीत में एक लड़की के पिता में दोनों सहेलियों की मौत के इस मामले में कई सवाल भी खड़े किए.
पोस्टमार्टम में निकला आत्महत्या का मामला
पुलिस के मुताबिक शुरुआती पोस्टमार्टम में ये आत्महत्या का मामला है. लेकिन परिवार इसे आत्महत्या मानने के लिए तैयार नहीं है. जिले के एसपी आलोक प्रियदर्शी का कहना है कि परिवार जो तहरीर देगा उसी हिसाब से मुकदमा दर्ज किया जाएगा. फर्रुखाबाद एसपी आलोक प्रियदर्शी ने कहा कि फिलहाल पुलिस को इंतजार है पूरी पोस्टमार्टम रिपोर्ट और मौके से बरामद फोन और सिम कार्ड की फोरेंसिक रिपोर्ट का. इसके बाद इन दोनों सहेलियों की मौत के राज से पर्दा उठ पाएगा.