Farrukhabad News: उत्तर प्रदेश  (Uttar Pradesh) के फर्रुखाबाद में अपहरण करने के बाद एक 25 वर्षीय साड़ी व्यापारी साफेज की हत्या कर दी गई. साफेज का शव मिलने से परिवार में कोहराम मच गया. वह फतेहगढ़ कोतवाली के मोहल्ला मछली टोला निवासी मोहम्मद सलीम का 25 वर्षीय बेटा था. साफेज की फतेहगढ़ चूड़ी वाली गली में साड़ी की दुकान है. मोहम्मद सलीम ने  फतेहगढ़ कोतवाली (Fatehgarh Kotwali) में बीते दिन अपने पुत्र साफेज का अपहरण कर हत्या करके शव को गायब कर देने की आशंका में रिपोर्ट दर्ज कराई थी.


पिता ने दर्ज कराई थी रिपोर्ट
साफेज के पिता मोहम्मद सलीम ने मोहल्ला बजाजा निवासी निशा वर्मा और निशा के भाई जनपद मैनपुरी (Mainpuri) निवासी दीपक वर्मा को आरोपी बनाया था. साफेज के फोन पर 3 अप्रैल की शाम करीब 7 बजे किसी का फोन आया तभी वह घर से चला गया. उसके वापस न लौटने पर मोहम्मद सलीम ने बेटे साफेज की गुमशुदगी की रिपोर्ट कोतवाली फतेहगढ़ में दर्ज कराई थी. 


Gorakhnath Mandir Attack पर अखिलेश यादव के बयान से खफा डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य, बोले- आतंकियों का हौसला बढ़ा रहे सपा नेता


मामला प्रेम प्रसंग का
राजेपुर थाना क्षेत्र के गांव तुसोर के पास खेत में साफेज का शव मिलने से परिवार में कोहराम मच गया. शव की शिनाख्त पिता मोहम्मद सलीम ने अपने बेटे साफेज के रूप में की. शव मिलने के बाद पुलिस ने अपहरण कर हत्या किए जाने का मामला दर्ज किया. मिली जानकारी के अनुसार साफेज का निशा से कई वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. अपहरण होने वाले दिन साफेज ने दुकान नहीं खोली और पूरे दिन घर पर ही रहा. किसी का फोन आने के बाद वह शाम के समय कहीं चला गया था.


एएसपी ने क्या कहा
फर्रुखाबाद के अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप सिंह ने बताया कि अपहरण वाले दिन से ही सर्विलांस और एसओजी टीमों को घटना के खुलासे के लिए लगा दिया गया था. शीघ्र ही साफेज की अपहरण कर हत्या करने वालों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.


Gorakhnath Mandir Attack: अखिलेश यादव बोले- मुर्तजा की मानसिक हालत का रखें ध्यान, बात को खींच देती है BJP