Uttar Pradesh News: यूपी में फर्रुखाबाद पुलिस (Farrukhabad Police) ने 60 लाख रुपए की 6 किलो अफीम सहित अन्तरर्राज्यीय 7 अफीम तस्कर को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. सभी तस्करों को जेल भेजा जा रहा है. गिरफ्तार तस्कर अफीम को झारखंड (Jharkhand) से लाकर बरेली (Bareilly) में बेचते थे और बरेली से यह अफीम दिल्ली सहित आसपास के जनपदों में सप्लाई की जाती थी. फर्रुखाबाद पुलिस मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम के लिए वाहन चेकिंग कर रही थी. तभी थाना जहानगंज क्षेत्र के काली नदी पुल के पास कार में सवार संदिग्ध लोगों को पकड़ा गया, जिनसे पूछताछ में पाया की यह लोग अफीम की तस्करी का कार्य करते हैं, जिनके कब्जे से 6 किलो अफीम, 8 मल्टीमीडिया मोबाइल, एक कार और 1500 रुपये नगद बरामद हुए.
गिरफ्तार अफीम तस्कर इकरार पुत्र जुम्मी बक्स निवासी बरेली, युनिश पुत्र मोहम्मद यूसुफ निवासी बरेली, साजिद हुसैन उर्फ सद्दाम निवासी बरेली, मोहम्मद खालिद पुत्र मोहम्मद शाकिर निवासी बरेली, फहीम पुत्र दन्नने निवासी बरेली, मंसूरी आलम पुत्र मेहंदी अंसारी निवासी झारखंड, अताउल हक पुत्र इस्माइल निवासी झारखंड को गिरफ्तार किया गया है.
बेचते थे बरेली में
गिरफ्तार तस्करों ने बताया कि हम लोग अफीम को झारखंड से लाते थे और बरेली में बेच देते थे. बरेली से यह अफीम दिल्ली सहित आसपास के जनपदों में ऊंचे दामों पर बेची जाती थी. बरामद अफीम की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 60 लाख रुपए से अधिक है. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार तस्करों को जेल भेज रही है.
एसपी ने क्या बताया
फर्रुखाबाद के पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने बताया कि थाना जहानगंज क्षेत्र के काली नदी के पास वाहन चेकिंग के दौरान कार सवार 7 अफीम तस्करों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके पास से 6 किलो अफीम बरामद हुई है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में 6 किलो अफीम की कीमत 60 लाख रुपए है.