फर्रुखाबाद: यूपी के फर्रुखाबाद में जिला अधिकारी कार्यालय के बाहर ग्रामीणों ने जोरदार प्रदर्शन किया. दरअसल ग्रामीण अपने ही गांव के एक युवक की मौत को लेकर आक्रोशित नजर आए. उसका शव लेकर कलेक्टर ऑफिस पहुंचे थे. जिसके बाद ग्रामीणों ने जोरदार प्रदर्शन कर मामले में कार्रवाई की मांग प्रशासन के सामने रखी. दरअसल पूरा मामला जहानगंज के पकड़िया गांव से जुड़ा है. ग्रामीणों का आरोप है कि कुछ लोगों ने गांव की एक बुजुर्ग महिला की जमीन पर धोखाधड़ी करके अपने नाम करा ली. जिसके बाद से ही वो लोग बुजुर्ग महिला और उसके बेटे राममोहन को डरा धमका रहे थे.


फर्जीवाड़ा कर जमीन हथियाने का आरोप


अंजुम दुबे नाम के शख्स पर पकड़िया गांव की रहने वाली बुजुर्ग महिला रामपोथी की जमीन का फर्जी तरीके से बैनामा कराने का आरोप है. जिसके बाद से ही महिला और उसका बेटा राममोहन अपनी जमीन वापस हासिल करने के लिए लगातार अधिकारियों  शिकायत कर रहे थे. इसी को लेकर आरोपी उन्हें डरा धमका कर चुप करने की जुगत में लगा था.


ग्रामीणों ने किया हंगामा


ग्रामीणों का आरोप है कि कल भी भूमाफिया अपने गुर्गों के साथ दोनों को डराने पहुंचा था. इसी पूरे घटनाक्रम के बीच महिला के बेटे राममोहन की संदिग्ध हालात में मौत हो गई. युवक की मौत के बाद ग्रामीणों का गुस्सा भड़क उठा और उन्होंने कलेक्टर ऑफिस पर शव रखकर जोरदार हंगामा किया. वहीं अधिकारियों ने समझाबुझाकर ग्रामीणों को शांत कराया और भूमाफिया के खिलाफ कार्रवाई का भरोसा दिलाया.


ये भी पढ़ें-


Delhi Crime News: दिल्ली के सदर बाजार में बिजनेसमैन से 26 लाख की लूट, 4 बदमाशों ने गन प्वाइंट पर वारदात को दिया अंजाम


Rajasthan Home Guard Bharti 2021: राजस्थान होमगार्ड विभाग के कांस्टेबल पदों पर आवेदन करने की ये है लास्ट डेट, जल्द करें अप्लाई