UP News: फर्रुखाबाद (Farrukhabad) में गंगा (Ganga) में जल लगातार बढ़ता जा रहा है. जलस्तर को देखते हुए तटवर्ती गांवों में बाढ़ (Flood Threat) का खतरा पैदा हो गया है. बाढ़ के खतरे को देखते हुए जिला प्रशासन भी चौकन्ना हो गया है. आज जिलाधिकारी लाव-लश्कर के साथ गंगा के तटवर्ती गांव में बाढ़ का जायजा लेने पहुंचे. बाढ़ के खतरे को देखते हुए तटवर्ती गांव में रहने वाले ग्रामीणों से जगह को खाली कर किसी सुरक्षित स्थान पर रहने के लिए कहा गया है. वहीं जानवरों को भी सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के निर्देश दिए गए हैं.
दो दर्जन गांवों पर मंडरा रहा बाढ़ का खतरा
गंगा नदी में लगातार जलस्तर बढ़ता चला जा रहा है. पांचाल घाट पर गंगा नदी का जलस्तर चेतावनी बिंदु के नजदीक पहुंच गया है. दो दर्जन से अधिक गांव पर बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. गांव के किनारे बाढ़ का पानी भर गया है. आधा दर्जन गांव में आने-जाने के रास्ते भी बंद हो गए हैं. वहीं खेतों में पानी भरने से फसलों का नुकसान होने लगा है. बाढ़ के खतरे को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है. सभी विभागों को अलर्ट पर रखा गया है. राजस्व विभाग के कर्मचारियों की गांव में ड्यूटी भी लगा दी गई है ताकि ग्रामीणों को किसी तरह की कोई परेशानी का सामना ना करना पड़े. जिलाधिकारी ने आज एक दर्जन गांवों का जायजा लिया और ग्रामीणों से वार्ता कर उन की समस्याओं को सुना. उन्होंने बाढ़ के खतरे को देखते हुए ग्रामीणों को अपने कीमती सामान के साथ सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के निर्देश दिए हैं.
Kannauj News: तीन साल से इत्र कारोबारी चुरा रहा था टैक्स, GST टीम ने छापा मारकर लगाया 30 लाख का जुर्माना
जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया, 'कल से मैं यहां के संपर्क में हूं और पानी बढ़ा है. साथ ही कटान भी हो रहा है तो उसी का निरीक्षण करने मैं यहां आया था. अगर पानी आता है तो हम इनको कहां शिफ्ट करेंगे ये व्यवस्था देखने आया हूं. कुछ घरों में पानी आने लगा है हमारे पास दो तीन जगहें हैं वहां पर इनको शिफ्ट किया जाएगा. उस स्थान को देखने भी मैं अभी जा रहा हूं.'
ये भी पढ़ें -