फर्रूखाबाद में जिला पंचायत का सियासी दंगल बीजेपी समर्थित मोनिका यादव और सपा के सुबोध यादव के बीच है. बीजेपी समर्थित मोनिका यादव की बात करे तो वह पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह की बेटी हैं. बीजेपी ने मोनिका यादव को समर्थन दिया है. बीजेपी का समर्थन मिलने के बाद मोनिका यादव को अपनी जीत पर पूरा भरोसा है.


समाजवाजी पार्टी के सुबोध यादव को अपनी जीत का भरोसा


वहीं समाजवाजी पार्टी के सुबोध यादव की बात करें तो रामगोपाल यादव के करीबी माने जाते हैं. एटा के अलीगंज से पूर्व विधायक के भी वह खास हैं. यानी पार्टी के अंदर और बाहर सुबोध यादव की अच्छी पकड़ हैं. लेकिन फर्रुखाबाद का सियासी गणित क्या कहता है इसे भी समझ लेते हैं.


फर्रुखाबाद का सियासी गणित
कुल सदस्य- 30
जीतकेलिए- 16
भाजपा-04
सपा- 09
बसपा-03
निर्दलीय-14
फर्रुखाबाद में बहुमत के लिए 16 का आंकड़ा है.जिससे समाजवादी पार्टी और बीजेपी दोनों ही दूर हैं. ऐसे में निर्दलीय उम्मीदवारों का झुकाव जिस पार्टी की तरफ रहेगा जीत उसी की होगी.


ये भी पढ़ें


UP Zila Panchayat Chunav: यूपी जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिये आज वोटिंग, 22 जिलों में निर्विरोध चुने गये हैं उम्मीदवार