रामपुर. नुमाइश स्थल पर चल रहा हुनर हाट अब अपने अंतिम पड़ाव में है. हुनर हाट में कई राज्यों से आए हुनरमंदों का जलवा देखने को मिल रहा है. शुक्रवार को कारीगरी-ए-रामपुर नाम से हुआ कार्यक्रम आकर्षण का केंद्र बना रहा. इस कार्यक्रम में रामपुर के कारीगरों की ओर से तैयार किए गए पारंपरिक पोशाकों की पेशकश फैशन शो के माध्यम से की गई. कारीगरी-ए-रामपुर में जरी, जरदोजी, चटपटी जैसी ऐतिहासिक हस्तकला का प्रदर्शन किया गया. ऐतिहासिक हस्तशिल्प से तैयार परिधानों को देखकर लोग तारीफ करते नहीं थक रहे थे.


जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह ने बताया कि हुनर हाट के माध्यम से रामपुर का हस्तशिल्प और कारीगरी को प्राप्त ऐतिहासिक गौरव दोबारा मिलेगा. स्थानीय कारीगरों को बढ़ावा देना भी जरूरी है.





गडकरी ने किया था उद्घाटन
बता दें कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने हुनर हाट का उद्घाटन वर्चुअली किया था. अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी बीते हफ्ते यहां पहुंचे थे. नकवी ने कहा कि हुनर हाट जैसे प्लेटफॉर्म से पीएम मोदी के मिशन 'आत्मनिर्भर भारत' और 'वोकल फॉर लोकल' को बढ़ावा मिलेगा. उन्होंने कहा कि कारीगरों और शिल्पकारों के स्वदेशी उत्पादों को भी इससे फायदा मिलेगा.


कई राज्यों से आए कलाकार
हुनर हाट में यूपी, राजस्थान, दिल्ली, नागालैंड, एमपी, मणिपुर, बिहार, गोवा, पंजाब, उत्तराखंड और गुजरात के अलावा विभिन्न राज्यों से कलाकार और शिप्लकार आए हैं. कलाकार यहां, लकड़ी, तांबा, बांस, कांच, कपड़ा, पेपर और मिट्टी से बने स्वदेशी उत्पाद लेकर आए हैं.


अगला हुनर हाट राजधानी लखनऊ में 22 से 31 जनवरी तक लगेगा. नकवी ने कहा कि आने वाले दिनों में जयपुर, चंडीगढ़, इंदौर, मुंबई, हैदराबाद, नई दिल्ली, रांची, सूरत, कोच्चि और कई इलाकों में भी हुनर हाट का आयोजन किया जाएगा.


ये भी पढ़ें:



Weather Updates: यूपी-उत्तराखंड में जारी रहेगा शीतलहर का कहर, पहाड़ों पर बारिश और बर्फबारी का अनुमान


यूपी: पेशी से बचने के लिए बीजेपी विधायक ने बनवाई कोरोना की झूठी रिपोर्ट, दर्ज होगा केस